नई दिल्ली: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं कर पाने की वजह से मौजूदा समय में एमएस धोनी को काफी आलोचना झेलनी पड़ी. लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव धोनी के समर्थन में उतर आए हैं.
कपिल देव ने 2011 वर्ल्ड कप का ज़िक्र करते हुए कहा धोनी की तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर से कर दी. कपिल देव ने कहा कि 'अभी धोनी में काफी क्रिकेट बाकी है और वो टी-20 वर्ल्ड कप-2020 में भी भारतीय टीम में अहम भूमिका में रहेंगे.'
कपिल देव ने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा, 'मुझे ये बात समझ नहीं आ रही है कि किसी खिलाड़ी के औसत प्रदर्शन पर लोग इतना पीछे क्यों पड़े हैं. उम्र किसी खिलाड़ी के लिए कोई फैक्टर नहीं है, टीम इंडिया के दिग्गज सचिन 2011 विश्वकप के दौरान 38 साल के थे और फिर भी हमने वर्ल्ड कप जीता। लेकिन उस वक्त किसी ने कुछ सवाल नहीं उठाए।'
पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान ने ये बयान उस वक्त दिया है जब क्रिकेट जगत को कई सितारें धोनी की आलोचना में जुटे हैं. हालांकि, इस मामले में कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने धोनी के समर्थन में अपनी बात रखी है.
इस विवाद के बाद खुद एमएस धोनी ने भी सामने आकर कहा है कि 'हर किसी का अपना एक विचार होता है और हर किसी को उसका सम्मान करना चाहिए.'
सबसे पहले पू्र्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने एक शो के दौरान ये कह कर बहस को जन्म दे दिया कि टीम को टी 20 क्रिकेट में धोनी के विकल्प की तलाश करनी चाहिए क्योंकि उनका खेल अब बदल गया है.
अगरकर के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने भी धोनी को लेकर अपनी बात रखी और साफ शब्दों में कहा कि अगर वो टीम के हित में बल्लेबाजी नहीं कर सकते तो टीम मैनेजमेंट को उनसे बात करनी चाहिए और नए विकल्प की ओर ध्यान देना चाहिए.