Kapil Dev Vs Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने मौजूदा दौरे के महान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बात की. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि एक पीढ़ी के खिलाड़ी की दूसरी पीढ़ी के खिलाड़ी के साथ तुलना नहीं की जा सकती है. हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मुकाबले के दौरान बुमराह चोटिल हुए थे. 


हालांकि बुमराह ने सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाए थे, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के खिताब से नवाजा गया था. बुमराह को मौजूदा दौरे के महान गेंदबाजों में शामिल किया जाता है. 


मीडिया से बातचीत करते हुए कपिल देव ने कहा, "कृप्या तुलना मत करिए (मेरी और बुमराह की). आप एक पीढ़ी की दूसरी पीढ़ी के साथ तुलना नहीं कर सकते हैं. आजकल के लड़के एक दिन में 300 रन बना देते हैं, जो हमारे वक्त में नहीं होता था. इसलिए तुलना मत करिए."


इसके अलावा कपिल देव ने बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर बात की. कपिल देव ने कहा, "वर्कलोड? उन्होंने कितने ओवर डाले? कुछ 150 ओवर डाले. लेकिन कितने मैच और कितनी पारियों में? पांच मैच और नौ पारियों में, ठीक? और उन्होंने एक बार में 15 से ज्यादा ओवर नहीं डाले. उन्होंने स्पेल में गेंदबाजी की. तो क्या यह बड़ी बात है? वर्कलोड मैनेजमेंट वकवास है. ये ऑस्ट्रेलियाई शब्द हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने बनाया है."


जसप्रीत बुमराह का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 45 टेस्ट, 89 वनडे और 70 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 86 पारियों में उन्होंने 19.40 की औसत से 205 विकेट चटका लिए हैं, जिसमें मैच बेस्ट फिगर 9/86  रहा. इसके अलावा वनडे की 88 पारियों में बुमराह ने 23.55 की औसत से 149 विकेट अपने नाम किए, जिसमें बेस्ट फिगर 6/19  का रहा. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 69 पारियों में भारतीय पेसर ने 17.74 की औसत से 89 विकेट चटकाए. 


 


ये भी पढ़ें...


खराब परफॉर्मेंस पर कटेगा पैसा? रोहित-विराट सहित भारतीय खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज; जानें पूरा माजरा