विराट के टी20 कप्तानी छोड़ने के फैसले से नाखुश हैं कपिल देव, कहा- कोहली को BCCI से सलाह लेनी चाहिए थी
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का कहना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी (Captaincy) छोड़ने का फैसला लेने से पहले BCCI और चयनकर्ताओं से बात करनी चाहिए थी.
Kapil Dev on Virat Kohli decision to quit T20 captaincy: अपनी कप्तानी में भारत को पहला विश्व कप जिताने वाले पूर्व कप्तान और अपने समय के दिग्गज ऑलराउंडर रहे कपिल देव (Kapil Dev) का कहना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी छोड़ने का फैसला लेने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और चयनकर्ताओं (Selectors) से बात करनी चाहिए थी. बता दें कि कोहली ने यह फैसला वर्कलोड मैनेज करने के लिए लिया है, जो उन पर पिछले पांच-छह सालों से था.
1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, "इन दिनों क्रिकेटरों को खुद से फैसले लेते देखना थोड़ा हैरान करने वाला है. मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी को इस तरह के फैसले लेने से पहले चयनकर्ताओं और बोर्ड से बात करनी चाहिए. मुझे थोड़ा अजीब लग रहा है, क्योंकि वह एक महान कप्तान और खिलाड़ी हैं. कोहली एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."
कपिल ने कहा कि सभी को कोहली की ईमानदारी का पूरा सम्मान करना चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा कि वह यह समझने में विफल रहे कि कोहली ने बोर्ड से सलाह क्यों नहीं ली. कपिल ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें कोहली के इस फैसले के बारे में उनकी ईमानदारी का सम्मान करना चाहिए कि वह अब कप्तान नहीं रहना चाहते हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने भी ऐसा ही किया था. हालांकि, एक बोर्ड आमतौर पर एक खिलाड़ी को बताता है कि क्या करना है, लेकिन आजकल खिलाड़ी अपना निर्णय खुद लेते हैं. मैं इसे समझने में विफल रहता हूं."
विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ेंगे कोहली
कोहली ने बताया कि वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद टी20 के कप्तानी पद को छोड़ देंगे. ट्वीट के जरिए उन्होंने अपने सफर के दौरान उनका साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया.
कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा, "मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे सिर्फ भारत का प्रतिनिधित्व ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम को लीड करने का मौका भी मिला. मैं साथी खिलाड़ी, सहायक स्टाफ, चयन समिति, मेरे कोच और हर उस भारतीय का जो हमारी जीत के लिए प्रार्थना करते हैं उनका धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने कप्तान के रूप में मेरे सफर में मेरा साथ दिया."