IND vs SA Mankading Controversy: यह वाक्या साल 1992 का है, भारत और साउथ साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे खेला जा रहा था. दोनों टीमें पोर्ट एलिजाबेथ में आमने-सामने थी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम महज 147 रनों पर सिमट गई. इस तरह साउथ अफ्रीका के सामने 148 रनों का लक्ष्य था. साउथ अफ्रीका का स्कोर 9 ओवर के बाद 1 विकेट पर 20 रन था. भारतीय गेंदबाज कपिल देव ओपनर बल्लेबाज केपलर वेसल्स को गेंदबाजी करने जा रहे थे, लेकिन नॉन-स्ट्राइकर कर्स्टन बार-बार गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ रहे थे.


कपिल देव ने पीटर कर्स्टन को किया मांकडिंग आउट


इसके बाद कपिल देव ने पीटर कर्स्टन को मांकडिंग आउट कर दिया. वहीं, इस दौरान कपिल देव गुस्से लाल हो गए थे. दरअसल, कपिल देव ने पीटर कर्स्टन को मांकडिंग आउट करने से पहले 3 बार चेतावनी दी, लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ. जब कपिल ने पीटर कर्स्टन को मांकडिंग किया तो अंपायर साइरस मिचली ने खेल के नियमों को ध्यान में रखते हुए उन्हें आउट करार दिया. कपिल देव ने बाद में बताया कि वह बार-बार पीटर कर्स्टन को चेतवानी दे रहे थे, लेकिन हर उन्होंने चेतावनी को अनसुना कर दिया.


क्रिकेट इतिहास में 3 बार मांकडिंग आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं पीटर कर्स्टन


कपिल देव ने जब पीटर कर्स्टन को मांकडिंग आउट किया तो खूब विवाद हुआ. लेकिन उस मैच में अंपायर साइरस मिचली ने कहा कि खेल के नियमों के मुताबिक पीटर कर्स्टन आउट थे, इस कारण आउट करार दिया. वहीं, तीसरी बार ऐसा था जब पीटर कर्स्टन मांकडिंग आउट हुए थे. दरअसल, क्रिकेट इतिहास में पीटर कर्स्टन सबसे ज्यादा 3 बार मांकडिंग आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. हालांकि, इसके अलावा भी कई बल्लेबाज इस तरह आउट होकर पवैलियन लौट चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2024: 'अगर रोहित, विराट और बुमराह खेलते हैं तो...' टी20 वर्ल्ड कप में टीम चयन की चुनौती पर बोले पूर्व क्रिकेटर


Gautam Gambhir: गौतम गंभीर का ‘मैदानी जंग’ से रिश्ता है पुराना, श्रीसंत-कोहली के अलावा भी कई खिलाड़ियों से हो चुकी भिड़ंत