IND vs AUS: वर्ल्ड कप फाइनल का कपिल देव को नहीं मिला निमंत्रण, abp से बोले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान
Kapil Dev: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव कह रहे हैं कि उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल देखने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया.
Kapil Dev Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने है. भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव कह रहे हैं कि उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कपिल देव को नहीं मिला फाइनल देखने का आमंत्रण...
दरअसल, भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए पूर्व क्रिकेटर समेत कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया. सचिन तेंदुलकर, शाहरूख खान, रणबीर सिंह दीपिका पादुकोण समेत कई मशहूर चेहरे मैदान पर टीम इंडिया की हौंसला-अफजाई करते नजर आए, लेकिन पूर्व दिग्गज कपिल देव का कहना है कि उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया.
Kapil Dev Not invited to World Cup Finals#KapilDev #IndiaVsAustralia #WorldcupFinal #IndiaVsAustraliaWC2023 #WC2023 pic.twitter.com/zLRDB8ASdd
— Veer Wolf (@wolfbaaz) November 19, 2023
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने भारतीय पारी लड़खड़ाई...
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का स्कोर खबर लिखे जाने तक 44 ओवर के बाद 7 विकेट पर 213 रन है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह पक्की की. इससे पहले भारतीय टीम लीग मैचों के बाद प्वॉइंट्स टेबल में 18 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर रही.
ये भी पढ़ें-