नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के विकेटकीपिंग ग्लव्स पर कृपाण चिन्ह को लेकर विवाद बना हुआ है. आईसीसी के नियम के मुताबिक धोनी को ऐसे ग्लव्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. वहीं बीबीसीआई ने आईसीसी से धोनी को इन ग्लव्स के इस्तेमाल करने की अनुमति देने आग्रह किया है. इस पूरे विवाद पर वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव का मानना है जो आईसीसी के नियमों में है वही होना चाहिए.


कपिल देव ने कहा, ''जो ICC के नियमो के मुताबिक हो, वही होना चाहिए. विवाद को आगे नही बढ़ाना चाहिए. क्रिकेट यहां तक पहुंचा है इसपर अभिमान है. बलिदान का बैज लगाना, धोनी का अपना लगाव प्रेम है. हर खिलाड़ी का एक इमोशनल जुड़ाव होता है वो दर्शाते हैं.''

कपिल देव ने बीसीसीआई के धोनी का साथ देने की पहल तो अच्छा बताया है. उन्होंने कहा, ''BCCI ने अगर धोनी का समर्थन किया है तो अच्छी बात है. लेकिन फैंस की भावनाओ से नही चलता, ICC नियम पहले हैं.''

इससे पहले शासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपिंग ग्लव्स पर कृपाण वाले चिन्ह को लगाना जारी रख सकते हैं, क्योंकि यह सेना से जुड़ा नहीं है. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि बीसीसीआई ने इसको लेकर आईसीसी से मंजूरी देने के लिये कहा है.

भारत के साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती मैच के दौरान धोनी के दस्तानों पर कृपाण वाला चिन्ह बना हुआ था जो कि सेना के प्रतीक चिन्ह जैसा लग रहा था. इसी को लेकर आईसीसी ने आपत्ति जताई थी.