नई दिल्ली: भारत ने सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से गंवा दिया. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को सेट होने का मौका नहीं दिया. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए. अब ऐसे में सवाल उठा कि क्या भारतीय टीम में बदलाव होना चाहिए. इस पर भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने कहा कि बिल्कुल नहीं.


टीम चेंज होने के सवाल पर कपिल देव ने कहा, ''बिल्कुल भी नहीं. कतई भी नहीं. आप सात मैच जीतकर यहां तक पहुंचे हैं. एक मैच हारने से टीम चेंज नहीं कर सकते.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले अगर सात ओवर तक विकेट बचा लेते, रन नहीं भी बनते तो कोई बात नहीं थी. न्यूजीलैंड की तारीफ होगी कि उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की. अगर आप 15 पर तीन आउट हो जाते हैं तो वहां से वापसी करना बहुत मुश्किल हो जाता है. न्यूजीलैंड बड़ी टीम नहीं है लेकिन उनकी कमिटमेंट शानदार है. फिल्डिंग भी उनकी बढ़िया स्तर की रही. धोनी को रन आउट किया.


जडेजा की तारीफ करते हुए कपिल देव ने कहा कि जडेजा ने मैच बनाया लेकिन उनकी मैच्योरिटी और होती तो बेहतर हो सकता था. युवा बल्लेबाज ने शानदार खेला है. उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में ऐसा होगा.


यह भी देखें