Kapil Dev on Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू को अभी पूरे दो साल भी नहीं हुए हैं लेकिन इस खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत में अपनी अलग छाप छोड़ दी है. जबरदस्त फॉर्म, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और एक के बाद एक यादगार बड़ी पारियां खेलकर सूर्यकुमार यादव कई दिग्गज क्रिकेटरों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) भी शामिल हैं. उन्होंने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है.


एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में कपिल देव ने कहा है कि हमने सचिन तेंदुलकर, विवियन रिचर्डसन और रिकी पोंटिंग जैसे कई महान खिलाड़ियों को देखा लेकिन सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज शताब्दी में एकाध बार ही आते हैं. कपिल देव कहते हैं, 'कई बार मेरे पास उनकी (सूर्यकुमार यादव) पारी का वर्णन करने के लिए शब्द नहीं होते हैं. जब हम सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली को देखते थे तो महसूस होता था कि कभी कोई और खिलाड़ी भी होगा जिसे हमें इन बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल करने पर विचार करना होगा.'


कपिल देव कहते हैं, 'जिस तरह का क्रिकेट वह खेल रहे हैं जैसे कि वह लैप शॉट, फाइन लेग के ऊपर से शॉट. इस तरह के शॉट गेंदबाजों डरा कर रखते हैं. फिर वह खड़े होकर मिड ऑन, मिड विकेट के ऊपर से भी छक्के जड़ देते हैं. यह चीजें गेंदबाज के लिए मुश्किलें पैदा कर देती है क्योंकि वह लगातार गेंद की लाइन और लेंथ को पकड़ने में कामयाब रहते हैं. मैंने कई महान खिलाड़ी देखे हैं, जैसे- डिवलियर्स, विवियन रिचर्डसन, सचिन, विराट, रिकी पोंटिंग लेकिन बहुत कम ही ऐसे होंगे जो इतनी साफगोई से गेंद को हिट कर सकते हैं. इस तरह के खिलाड़ी शताब्दी में एकाध बार ही आते हैं.


T20I में 180+ का स्ट्राइक रेट
सूर्यकुमार यादव ने अब तक 45 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 43 पारियों में 1578 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 46.41 और स्ट्राइक रेट 180.34 रहा है. सूर्या इन 43 पारियों में 3 शतक और 13 अर्धशतक जड़ चुके हैं. बल्लेबाजी औसत, स्ट्राइक रेट और बड़ी पारियां खेलने के मामले में वह टी20 के कई दिग्गजों को पीछे छोड़ चुके हैं. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ महज 51 गेंद पर उन्होंने ताबड़तोड़ 112 रन की नाबाद पारी खेली थी.


यह भी पढ़ें...


IND vs SL 1st ODI: टी20 के बाद अब वनडे सीरीज की बारी, जानें कब और कहां देखें मुकाबले