Watch: 'कौन है?' कपिल देव ने क्यों युवराज सिंह के पिता को पहचानने से किया इनकार, जानें पूरा मामला
Kapil Dev on Yograj Singh: युवराज सिंह के साथ-साथ उनके पिता योगराज सिंह को भी कई लोग जानते हैं, लेकिन हाल ही में कपिल देव उन्हें पहचानने से इनकार करते नजर आए. जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Kapil Dev Reply to Yograj Singh Gun Pointing Revelation: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. कई बार उन्होंने बड़े क्रिकेटरों पर विवादित बयान दिए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने और कपिल देव के बीच का एक किस्सा शेयर किया था. जिसमें योगराज सिंह ने कहा कि एक बार उन्होंने कपिल देव को गोली मारने की योजना बनाई थी. अब उनके इस बयान पर कपिल देव का रिएक्शन आया है.
कपिल देव की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कपिल देव एक इवेंट में शामिल होने से पहले मीडिया से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. जब एक पत्रकार ने योगराज सिंह के बयान पर उनकी राय पूछी, तो कपिल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "कौन है? किसकी बात कर रहे हो?"
जब पत्रकार ने स्पष्ट किया कि यह सवाल युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के बारे में है, तो कपिल ने कहा, "अच्छा, और कुछ?" इसके बाद उन्होंने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया और अन्य सवालों पर ध्यान केंद्रित किया.
View this post on Instagram
योगराज सिंह का बयान
योगराज सिंह ने यह खुलासा किया कि जब कपिल देव भारतीय टीम, नॉर्थ जोन और हरियाणा के कप्तान थे, तो उन्होंने उन्हें बिना किसी कारण टीम से बाहर कर दिया था. इससे गुस्साए योगराज ने कहा, “मेरी पत्नी चाहती थी कि मैं कपिल से सवाल पूछूं. मैंने उससे कहा कि मैं सबक सिखाऊंगा. मैंने अपनी पिस्तौल निकाली और कपिल के घर पहुंचा. वह अपनी मां के साथ बाहर आए. मैंने उन्हें गालियां दीं और कहा कि मैं तुम्हें गोली मार दूंगा. लेकिन उनकी मां की वजह से मैं रुक गया.”
यह भी पढ़ें:
Yograj Singh: कपिल देव पर बंदूक तान खड़े हो गए थे युवराज सिंह के पिता, बस चंद सेकेंड की देरी और...