सीएसी में कपिल के अलावा दो और अन्य सदस्य अंशुमन गायकवाड़ और शांथा रंगास्वामी को भी इस मामले में पिछले हफ्ते नोटिस भेजा गया था. इसे पहले टीम इंडिया की पूर्व कप्तान रंगास्वामी ने दो दिन पहले ही अपना इस्तीफा सौंप दिया था.
इंडियन एक्सप्रेस से मिल रही जानकारी के मुताबिक कपिल देव ने सीओए विनोद राय और बीसीसीआई चीफ राहुल जौहरी को लिखे मेल में अपने इस्तीफे की बात करते हुए कहा, ''सीएसी का हिस्सा होते हुए भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच चुनना मेरे लिए खुसी की बात थी. अब मैं तुरंत प्रभाव से उसी के साथ अपना इस्तीफा सौंपता हूं.''
इस पूरे मामले की शुरुआत मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लाइफ मेंबर संजीव गुप्ता से हुई. उन्होंने इन तीनों दिग्गज़ों के खिलाफ एक शिकायत पत्र दाखिल किया था. जिसमें उन्होंने ये बात कही थी कि कपिल फ्लडलाइट कंपनी में मालिक हैं, साथ ही साथ भारतीय क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य है और सीएसी के मेंबर भी हैं.
वहीं गायकवाड़ को उन्होंने आईसीए का सदस्य बताया था साथ ही कहा था कि उने पास एक अकेडमी भी है. वहीं रंगास्वामी भी आईसीए और सीएसी की सदस्या हैं.