IPL 2020: टीम इंडिया के खिलाड़ी इस वक्त करीब 50 दिन के न्यूजीलैंड दौरे पर हैं. न्यूजीलैंड दौरे से आने के बाद इंडियन क्रिकेटर्स को 29 मार्च से 56 दिन तक चलने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में हिस्सा लेना है. टीम इंडिया बिजी शेड्यूल को देखते हुए वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा नहीं लेने की सलाह दी है.


पिछले साल आईपीएल के बाद से ही टीम इंडिया के खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी व्यस्त रहे हैं. इसी को देखते हुए कपिल देव ने कहा, ''अगर आपको लगता है कि थक गया हूं तो मत खेलो आईपीएल. आप वहां (आईपीएल में) अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं. इसलिए अगर आपको लगता है कि आप थक गए हैं तो आप आईपीएल के दौरान हमेशा ब्रेक ले सकते हैं. जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं तो फिर अलग भावना होनी चाहिए."


उन्होंने कहा कि जब खिलाड़ी अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं तो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत होती है. कपिल देव ने कहा है कि देश के लिए खेलने से समझौता नहीं करना चाहिए क्योंकि खिलाड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने में बहुत अधिक ऊर्जा लगाते हैं.


16 साल के अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेलने वाले पूर्व कप्तान ने कहा कि जब वे खेलते थे तो उन्हें भी थकान महसूस होती थी. कपिल ने कहा, "कई बार, हां. जब आप एक सीरीज में खेलते रहते हैं और उस समय थकान महसूस करते हैं जब आप रन नहीं बना रहे होते हैं या विकेट नहीं ले रहे होते हैं. लेकिन जब आप ऐसा करते हैं तो कभी नहीं थकते हैं. आप सात विकेट लेते हैं और एक दिन में 20-30 ओवर गेंदबाजी करते हैं."


इंडियन क्रिकेटर्स को नहीं मिली फुर्सत


बता दें कि पिछले साल आईपीएल के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड में वनडे वर्ल्ड कप खेला. वर्ल्ड कप के तुरंत बाद इंडियन टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई. उसके बाद इंडिया ने घर में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली. इसके तुरंत बाद वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज हुई. फिर इंडिया ने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में वनडे सीरीज खेली और उसके बाद करीब 40 दिन से इंडियन खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे पर हैं.


Watch: शेफाली वर्मा ने दो गेंदों पर जड़े ऐसे छक्के, हैरान रह गई गेंदबाज