Kapil Dev On World Cup 2023: भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. जबकि खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया 12 साल बाद जरूर वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहेगी. बहरहाल, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की उम्मीदों पर पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपनी बात रखी है.


क्या वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की दावेदारी मजबूत है?


कपिल देव ने कहा कि पहले हमारी प्राथमिकता टॉप-4 में जगह बनाने की होनी चाहिए. पूर्व कप्तान ने कहा कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में किस्मत का आपके साथ होना अहम है. हालांकि, इस वक्त हम कह सकते हैं कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम वर्ल्ड कप के सबसे मजबूत दावेदारों में एक है. हमारी टीम शानदार है... इस बात में कोई दो राय नहीं है. लेकिन इस वक्त दिल कुछ और कह रहा है, जबकि दिमाग कुछ और कह रहा है. दिमाग कह रहा है कि हमारी टीम को काफी मेहनत करनी होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपनी टीम को बेहतर जानते हैं. मुझे दूसरी टीमों के बारे में बहुत ज्यादा मालूम नहीं.


कपिल देव ने मोहम्मद सिराज के लिए क्या कहा?


कपिल देव का मानना है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप खिताब जीतने के लिए तैयार है. लेकिन इस टीम को पैशन के साथ खेलना होगा. इसके अलावा अपने गेम को एंजॉय करें. साथ ही कपिल ने एशिया कप फाइनल में शानदार गेंदबाजी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर अपनी बात रखी. कपिल देव ने कहा कि मोहम्मद सिराज ने काबिलेतारीफ गेंदबाजी की. आजकल विपक्षी टीमों के सभी 10 बल्लेबाजों को हमारे तेज गेंदबाज आउट कर रहे हैं, यह काफी सुखद है.


'एक जमाना था जब हम अपने...'


कपिल देव कहते हैं कि एक जमाना था... जब हम अपने स्पिनरों पर निर्भर रहते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब तेज गेंदबाजी हमारी टीम का मजबूत पक्ष बनकर उभरा है. एशिया कप में हमारी टीम ने शानदार क्रिकेट का नजारा पेश किया. लेकिन एक क्रिकेटर के तौर पर मैं चाहूंगा कि ज्यादा से ज्याद रोमांचक मैच हो. हालांकि, वर्ल्ड कप से पहले कपिल देव भारतीय टीम को चेतावनी भी देते हैं. कपिल देव ने कहा कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. इन खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल जैसे नाम शामिल हैं. बहरहाल, वर्ल्ड कप से पहले इन खिलाड़ियों का पूरी तरह फिट नहीं होना अच्छे संकेत नहीं हैं.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2023: वाशिंगटन सुंदर ने महज 15 ओवर फील्डिंग कर टीम इंडिया को बनाया चैंपियन! सोशल मीडिया पर आए ये रिएक्शन


Asia Cup 2023: मोहम्मद सिराज फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ ले सकते थे और विकेट, पढ़ें क्यों कप्तान ने रोका