Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से गंभीर हालात को देखते हुए भारत में 15 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने देश के नागिरकों से 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने की अपील की है. कपिल ने कहा कि घरों में रहकर लोग इस बीमारी को रोकने में अपना योगदान दे सकते हैं.
कपिल ने कहा, "आप लोगों को घरों में रहना है. इसलिए घरों में रहिए. कम से कम हम इतना तो इस बीमारी को रोकने के लिए कर सकते हैं. इसे सकारात्मक तरीके से लिया जा सकता है. आपको अपने आप को इस स्थिति को कबूल करने के लिए चुनौती देनी होगी. आपके अंदर विश्व है. आपका परिवार. आपके पास अपने आप का मनोरंजन करने के लिए किताबें,टीवी, संगीत और आपके परिवार वाले हैं."
कपिल ने कहा कि यह मुश्किल समय जनता को ज्यादा जिम्मेदार बनाएगा. इसके साथ ही कपिल देव ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही भारत कोरोना वायरस की खिलाफ लड़ाई में फतह हासिल करने में कामयाब होगा. उन्होंने कहा, ''अब लोगों को सफाई की सीख लेनी चाहिए और हम जल्द ही इस लड़ाई में जीत हासिल करेंगे.''
कपिल देव ने अपना स्टेडियम ऑफर किया
कपिल देव ने सरकार की मदद के लिए अपना प्राइवेट स्टेडियम ऑफर किया है. कपिल देव ने सरकार से कहा है कि उनके स्टेडियम का इस्तेमाल आइसोलेशन सेंटर बनाने में किया जा सकता है. हरभजन सिंह ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देते हुए अपना स्टेडियम भी आइसोलेशन सेंटर के लिए ऑफर किया है.
Coronavirus: सचिन तेंदुलकर ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ, राहत कोष में दिए 50 लाख रुपये