नए लुक पर बोले कपिल देव- अपने दो हीरो से प्रेरित होकर अपनाया है
कपिल देव ने हाल ही में अपने लुक में बदलाव करते हुए सिर बाल पूरी तरह से काट दिए थे. उन्होंने सिर्फ चेहरे पर ग्रे दाढ़ी छोड़ी.
नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व विजेता पूर्व कप्तान कपिल देव ने कुछ दिन पहले ही अपने नए लुक से सभी को चौंका दिया था. कपिल ने अपने आप घर में ही अपने सिर के बाल पूरी तरह से कटवा लिए और चेहरे पर सिर्फ दाढ़ी छोड़ी. अब कपिल ने बताया है कि उन्होंने ये नया लुक अपने दो क्रिकेट हीरो से प्रेरित होकर रखा है.
भारत को पहला विश्व कप जिताने वाले कपिल ने कहा है कि उन्होंने अपना नया लुक वेस्टइंडीज के महान कप्तान विवियन रिचर्डस और 2011 विश्व कप विजेता पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देखकर किया है.
कपिल ने कहा कि ये दोनों उनके हीरो हैं. कपिल ने एक यूट्यूब इंटरव्यू के दौरान ये बात कही, जिसका एक हिस्सा आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया.
इस दौरान भारतीय क्रिकेट के महानतम ऑलराउंडर कपिल ने कहा, "मैंने सर विवियन रिचर्डस को आपके इंस्टाग्राम पर देखा था. वह मेरे हीरो हैं और मैंने सोचा क्यों नहीं? मैं अपने हीरो को फॉलो करूंगा."
कपिल ने साथ ही कहा कि 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के चैंपियन बनने के धोनी के लुक से भी वो प्रभावित थे. उन्होंने कहा, "मैंने धोनी को भी देखा और वह भी मेरे हीरो हैं. वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने अपने बाल कटवा लिए थे. तो मैंने सोचा कि क्यों नहीं, अब मेरे पास मौका है इसलिए मैंने ऐसा किया."
रिचर्ड्स ने की कपिल की तारीफ वहीं क्रिकेट इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक सर विवियन रिचर्डस ने भी कपिल के इस लुक की तारीफ की. चेन्नई सुपर किंग्स के ट्वीट कर जवाब देते हुए रिचर्ड्स ने कपिल से कहा, "आपने सही प्रेरणा ली मेरे दोस्त." विव रिचर्ड्स और कपिल ने अपनें करियर में एक-दूसरे के खिलाफ लंबे समय तक क्रिकेट खेला. 1983 के वर्ल्ड कप फाइनल में कपिल देव ने ही पीछे की ओर दौड़ते हुए विव रिचर्ड्स का शानदार कैच लपका था, जिसके बाद मैच भारत की पकड़ में आ गया था.ये भी पढ़ें
कोहली-डिविलियर्स ने चुनी भारत और साउथ अफ्रीका की टीम, धोनी को बनाया कप्तान