Sanju Samson पर भड़के कपिल देव, बोले- 'वह एक-दो मैच में रन बनाता है फिर फेल हो जाता है'
Kapil Dev के मुताबिक युवा क्रिकेटर संजू सैमसन में बहुत टैलेंट है लेकिन उनमें निरंतरता की कमी है.

Kapil Dev on Sanju Samson: पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) अकसर युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते देखे जाते हैं. हालांकि अगर किसी खिलाड़ी में उन्हें कोई कमी दिखती है तो वह फटकार लगाने में भी देर नहीं करते. ऐसा ही इस बार संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ हुआ है. कपिल देव ने इस युवा खिलाड़ी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि संजू सैमसन में काफी टैलेंट हैं लेकिन वह इस टैलेंट के साथ नाइसांफी करते हैं. एक शो में कपिल देव ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाजों के विकल्पों से जुड़े सवाल पर यह बात कही.
कपिल देव कहते हैं, 'अगर मुझे इन तीन (कार्तिक, इशान और संजू सैमसन) खिलाड़ियों में से एक विकेटकीपर चुनना होगा तो मैं कहूंगा कि सभी एक जैसे ही है. लेकिन अगर बल्लेबाजी की बात हो तो हर कोई एक दूसरे से बेहतर है. ये तीनों अपने दम पर भारत को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं. अगर सिर्फ विकेटीपिंग की बात हो तो रिद्धिमान साहा इन तीनों से बहुत आगे हैं. लेकिन बल्लेबाजी में ये तीनों साहा से बहुत आगे हैं. इन सब के इतर मैं संजू सैमसन से थोड़ा निराश हूं. वह बहुत टैलेंटेड हैं लेकिन बस एक-दो मैच में रन बनाते हैं फिर फेल हो जाते हैं. उनमें निरंतरता की कमी है.'
IPL 2022 में दमदार रहा था सैमसन का प्रदर्शन
संजू सैमसन के लिए IPL 2022 बहुत शानदार रहा था. वह अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को 14 साल बाद IPL के फाइनल मुकाबले तक लेकर गए थे. बल्ले से भी उन्होंने खूब रंग जमाए थे. सैमसन ने इस सीजन में राजस्थान के लिए 17 मैच खेले, जिनमें उन्होंने करीब 29 की बल्लेबाजी औसत और 147 के विस्फोटक स्ट्राइक-रेट के साथ 458 रन बनाए. उनके इस लाजवाब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मौका नहीं मिला था.
यह भी पढ़ें..
खाली वक्त को कुछ इस तरह एंजॉय कर रहे हैं Sanju Samson, सामने आई ये खूबसूरत तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

