Kapil Dev On Mohammed Shami & Shaheen Afridi: रविवार को भारत के सामने पाकिस्तान की टीम होगी. दोनों टीमों के बीच यह मेलबर्न में खेला जाएगा. दरअसल, इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पाकिस्तानी पेसर शाहीन अफरीदी पर निगाहें रहेंगी. मोहम्मद शमी पहले 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया. हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन कैसा रहता है. वहीं, इस बीच पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के साथ मोहम्मद शमी की तुलना पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है.


'मोहम्मद शमी और शाहीन अफरीदी के बीच तुलना नहीं'


कपिल देव ने कहा कि आप किसी गेंदबाज को महज 1 ओवर की गेंदबाजी के आधार पर तुलना नहीं कर सकते हैं. अगर हम शाहीन अफरीदी के पिछले 2 साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी की है. शाहीन अफरीदी को जब भी मौके मिले हैं, उन्होंने पूरा फायदा उठाया है. वहीं, मोहम्मद शमी ने पिछले 2 साल में बहुत कम क्रिकेट खेला है. इस वजह से मैं दोनों खिलाड़ियों के बीच तुलना पसंद नहीं करूंगा. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि वह जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी के बीच तुलना कर सकते हैं, लेकिन मोहम्मद शमी और शाहीन अफरीदी के बीच काफी भिन्नता है.


रविवार को भारत के सामने होगा पाकिस्तान


गौरतलब है कि रविवार को मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट में यह पहला मैच होगा. इससे पहले एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी. एशिया कप 2022 के ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था, लेकिन पाकिस्तानी टीम ने सुपर-4 राउंड में भारत को हराया. इस तरह एशिया कप 2022 में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीते. वहीं, T20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था.


ये भी पढ़ें-


T20 WC 2022: क्या हर मैच में प्लेइंग-11 बदलेगी टीम इंडिया? रोहित शर्मा के इस रिएक्शन ने चौंकाया


IND vs PAK: देश को मिलेगा दिवाली का तोहफा, भारत की जीत तय! पाक का सिरदर्द बढ़ा रहा उसका शर्मनाक रिकॉर्ड