IND vs ENG: जब मैदान पर अनिल कुंबले से हो गई थी गलती, कपिल देव की डांट के बाद निकल गए थे आंसू
Team India History: कुंबले के करियर का एक किस्सा हाल ही चर्चा में आया है. कुंबले से एक मैच के दौरान कैच छूट गया था, इस पर उन्हें कपिल देव से डांस सुननी पड़ी थी.
Kapil Dev Anil Kumble Bishan SIngh Bedi India vs Engaland: अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार है. कुंबले का करियर शानदार रहा है. उन्होंने कई मौकों पर अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है. हालांकि उन्हें करियर की शुरुआत में मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. कुंबले के करियर का एक किस्सा हाल ही चर्चा में आया है. कुंबले से एक मैच के दौरान कैच छूट गया था, इस पर उन्हें कपिल देव से डांस सुननी पड़ी थी.
'लाइव हिन्दुस्तान' पर छपी एक खबर के मुताबिक दिग्गज स्पिनर रहे बिशन सिंह बेदी ने 1990 में मैनचेस्टर में खेले गए एक टेस्ट मैच का किस्सा बताया है. इसमें कपिल देव ने कुंबले को डांट लगाई थी. इस मुकाबले में टी-ब्रेक से पहले कपिल देव ने कुंबले को डीप फाइन लेग में खड़ा किया था. इस दौरान एलन लैम्ब को बाउंसर फेंका और उन्होंने गेंद को हुक किया. इससे कैच कुंबले के पास जा पहुंचा. हालांकि वे कैच नहीं ले पाए. इसके बाद कुंबले को डांट सुननी पड़ी.
बेदी ने कहा, ''यह कुंबले करियर का पहला टेस्ट मैच था. मैं ओल्ड ट्रैफर्ड में क्रिकेट मैनेजर था. अनिल ने कैच छोड़ तो दिया था, लेकिन इसके बाद डांट भी खाई. यह उनका पहला मैच था, जबकि कपिल करीब 100 मैच खेल चुके थे. जब मैं ड्रेसिंग रूम में पहुंचा तो अनिल रो रहे थे. इससे हो सकता है वे मजबूत हुए हों. उस वक्त आंसुओं का निकलना जरूरी था.''
गौरतलब है कि इंग्लैंड और भारत के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में अगस्त 1990 में खेला गया यह मुकाबला ड्रॉ हो गया था.
यह भी पढ़ें : IND vs ZIM: किसे बनना चाहिए शिखर धवन का ओपनिंग पार्टनर? मोहम्मद कैफ ने दिया यह जवाब
VIDEO: Sanju Samson ने रैपिड-फायर में दिए दिलचस्प सवालों के जवाब, बताया क्यों पसंद हैं चहल-धवन