(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कपिल देव की पाकिस्तान को लताड़, कहा- पैसे चाहिए तो बंद करें अपनी हरकतें
शोएब अख्तर ने कहा था कि कोरोनावायरस से लड़ाई में फंड जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान को क्रिकेट सीरीज खेलनी चाहिए. इसके जवाब में कपिल ने कहा कि क्रिकेट का कोई सवाल ही नहीं है.
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने एक बार फिर कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात में क्रिकेट सीरीज नहीं हो सकती. कपिल ने साथ ही कहा है कि अगर पाकिस्तान को अगर पैसों की जरूरत है तो उसे भारतीय सीमा पर अपनी हरकतें रोकनी होंगी.
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में सुझाव दिया था कि कोरोनावायरस से जंग में फंड जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज आयोजित की जानी चाहिए. इसके जवाब में कपिल ने पहले भी कहा था कि भारत के पास पैसों की कमी नहीं है.
कपिल ने एक कार्यक्रम के दौरान शोएब अख्तर के प्रस्ताव को एक बार फिर खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान को भारतीय सीमा पर आतंकवादी गतिविधियों को रोकना चाहिए और उससे जो पैसे बचेंगे उनसे पाकिस्तान अपने देश में स्कूल और अस्पताल बना सकता है.
शोएब के प्रस्ताव पर सुनील गावस्कर ने भी प्रतिक्रिया दी थी. गावस्कर ने कहा था कि एक बार के लिए लाहौर में बर्फबारी हो सकती है लेकिन इन हालातों में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई क्रिकेट सीरीज नहीं हो सकती. उधर पाकिस्तान की ओर पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कपिल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्हें कपिल से बेहतर जवाब की उम्मीद थी.
भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. दोनों टीमें उसके बाद से सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही एक-दूसरे से टकराई हैं.
ये भी पढ़ें
कोरोना का खतरा रोकने के लिए ICC कर रही है बॉल टेंपरिंग नियम में बदलाव की तैयारी