Kapil Dev to Virat Kohli: एशिया कप (Asia Cup) में भारत-पाक (IND vs PAK) की भिड़ंत में अब कुछ ही घंटे बाकी है. लंबे ब्रेक के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस मैच के साथ मैदान में वापसी कर रहे हैं. फिलहाल इस बात पर चर्चा तेज़ है कि आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट इस मैच में कुछ खास कर पाएंगे या नहीं. विराट के फॉर्म से जुड़ा एक सवाल जब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव से पूछा गया तो उन्होंने क्या कुछ कहा? यहां पढ़ें..


'अनकट' पर जब कपिल से पूछा गया कि क्या एशिया कप विराट के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आखिरी ऑडिशन है? तो इस पर कपिल देव ने कहा, 'मैं ऐसा नहीं सोचता. हमें इस बारे में सोचना भी नहीं चाहिए. अगर हम आखिरी ऑडिशन या आखिरी मौके जैसे शब्दों का उपयोग करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि यह सही होगा. मैं बस विराट से इतना कहना चाहूंगा कि आप मैच खेलते रहें. कई बार आपको इतने ब्रेक नहीं लेना चाहिए. मैं व्यक्तिगत तौर पर महसूस करता हूं कि वह जितने ज्यादा मैच खेल सकते हैं, उन्हें खेलना चाहिए. यही सबसे ज्यादा जरूरी है. जब आप रन बनाना शुरू करते हैं तब आपके सोचने की पूरी प्रक्रिया भी बदल जाती है.'


शतक बनाए बीत गए 1000+ दिन
विराट कोहली लंबे अरसे से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं. उनका बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट लगातार गिर रहा है. उन्हें शतक जड़े हुए भी 1000 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं. उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2019 में शतक जड़ी थी. आउट ऑफ फॉर्म होने के चलते विराट को इस साल कई सीरीज से ब्रेक भी दिया गया. वह आखिरी बार जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेले थे. यहां भी उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था.


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2022: भारत-पाक मैच में विराट बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बनेंगे 


Asia Cup 2022: पाकिस्तानी फैन ने रोहित शर्मा से की गले लगने की ज़िद, हिटमैन ने भी खास अंदाज में दे डाली 'अमन और प्यार की झप्पी'