World Cup 1983: भारतीय क्रिकेट के लिए 25 जून का दिन बेहद खास है. दरअसल, इस दिन टीम इंडिया ने साल 1983 में वर्ल्ड कप जीता था. उस भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव थे. कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराया था. आज भारतीय टीम की उस जीत के 40 बरस पूरे हो गए. बहरहाल, विश्व कप 1983 की विजेता टीम खास अंदाज में इस दिन का जश्न मना रही है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. विश्व कप विजेता टीम के सदस्य कीर्ति आजाद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो की शुरूआत एक विमान से होती है. इस विमान के अंदर जाते ही इस टीम के सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर दिखाई देते हैं. गावस्कर के बाद वीडियो में सयद किरमानी, कृष्णमचारी श्रीकांत, मदन लाल, कीर्ति आजाद, कपिल देव और बीसीसीआई अध्यक्ष रॉजर बिन्नी समेत टीम के अन्य खिलाड़ी दिख रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
35000 फ़ीट ऊंचाई पर मनाया जश्न
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सभी खिलाड़ी एकजुट होकर कपिल देव के साथ मिलकर हवाई जहाज में मिलकर बैठे हैं. ये अपनी जीत की 40वीं सालगिरह को खास अंदाज में मना रहे हैं. इस विजेता टीम के सभी खिलाडियों ने हवा में करीब 35000 फ़ीट पर जाकर जश्न मनाया. गौरतलब है कि टीम इंडिया ने साल 1983 में वर्ल्ड कप जीता था. उस भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव थे. कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा किया था.
ये भी पढ़ें-