हरियाणा हरिकेन के नाम से मशहूर क्रिकेट लेजेंड कपिल देव को हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का फर्स्ट चांसलर बनाया गया है. खेल मंत्री अनिल विज ने शनिवार को इस बात का एलान किया. हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, देश की तीसरे स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी है, जो किसी राज्य सरकार ने शुरू की है.


इससे पहले गुजरात (स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) और चेन्नई (तमिलनाडु फिजिकल एजेकुशेन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय संचालित हैं. हरियाणा सरकार ने पिछले महीने ही प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी.

विज ने कहा कि इस स्पोर्टस यूनिवर्सिटी में उच्चस्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे. खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सुधारने के लिए स्पोर्टस न्यूट्रिशियल, स्पोर्टस मेडिसन, स्पोर्टस जर्नलिज्म, स्पोर्टस साइंस जैसे कोर्स शुरू किए जाएंगे. कोशिश यही है कि इन्हें इसी साल शुरू कर दिया जाएगा. मौजूदा समय में इसकी बहुत जरुरत है. खिलाड़ी अच्छे मेडल लेकर आ सके, इसके लिए खिलाड़ियों को हर सहायता दी जाएगी.

बता दें कि नियमानुसार, किसी भी यूनिवर्सिटी के कुलपति का पद प्रदेश के राज्यपाल को दिया जाता है. लेकिन हरियाणा में इस नियुक्ति को लेकर कानून बदला गया है और पहली बार खेल जगत से जुड़े शख्स को इस पद पर नियुक्त किया गया है.

कपिल का जन्म 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में हुआ था. कपिल देव ने 1978-79 में फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की. इनके नेतृत्व में भारत ने सन् 1983 में पहला वर्ल्ड कप जीता था. 1996 में कपिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व किया. कपिल 1991 में टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने. कपिल 1994 में दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.