1983 World Cup: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत का फैंस मना रहे जश्न, देखें कुछ ट्वीट्स
On This Day: भारतीय फैंस ने शनिवार को ऐतिहासिक 1983 विश्वकप जीत को याद किया. आज ही के दिन 1983 में कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर इतिहास लिख दिया था.
India vs West Indies: साल 1983 में आज ही के दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने कपिल देव की कप्तानी में पहली बार विश्वकप जीता था. लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इस एतिहासिक मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से मात दी थी. विंडीज टीम इससे पहले 1975 और 1979 में विश्वकप जीत चुकी थी, वहीं भारतीय टीम को इसमें काफी निराशा हाथ लगी थी. ऐसे में फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था.
सबसे युवा कप्तान थे कपिल देव
भारतीय फैंस ने शनिवार को ऐतिहासिक 1983 विश्वकप जीत को याद किया. इस दिन देश का क्रिकेट इतिहास हमेशा के लिए बदल गया था. आज ही के दिन 1983 में कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर इतिहास लिख दिया था. 39 साल पहले कपिल देव विजेता की ट्राफी उठाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने थे. वह खिताब जीतने वाले सबसे युवा कप्तान भी थे. तब उनकी उम्र 24 साल 170 दिन थी.
भारत ने बनाए थे 183 रन
फाइनल में भारत की जीत क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े उतार-चढ़ाव में से एक थी. एक निचली रैंक वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज जैसी टीम को मात दी थी. फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 183 रन बनाए थे. भारत की ओर से सर्वाधिक 38 रन क्रिस श्रीकांत ने बनाए थे. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया था.
आसान लग रही थी भारत की हार
वेस्टइंडीज की ओर से एंडी रॉबर्ट्स ने तीन, जबकि मैल्कम मार्शल, माइकल होल्डिंग और लैरी गोम्स ने दो-दो विकेट अपने नाम किए थे. विंडीज टीम को जीत के लिए 60 ओवर 184 रनों की दरकार थी. गॉर्डन ग्रीनिज, डेसमंड हेन्स, विवियन रिचर्ड्स और क्लाइव लॉयड जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों से भरी विंडीज के लिए यह लक्ष्य काफी आसान था.
कपिल ने लपका शानदार कैच
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. सलामी बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज ने 1 और डेसमंड हेन्स ने 13 रन बनाए. कप्तान रिचर्ड्स ने 28 गेंदों में 33 रन बनाए. हालांकि, कपिल देव के शानदार कैच ने पूरा मैच ही पलटकर रख दिया. 76 रन की भीतर वेस्टइंडीज के 6 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे.
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
मोहिंदर अमरनाथ और मदन लाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. इसकी बदौलत भारत ने 43 रनों की ऐतिहासिक जीत के साथ इतिहास रच दिया. 3 विकेट और 26 रन की पारी के लिए अमरनाथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने सात ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर वेस्टइंडीज को बैठफुट पर ला दिया था.
ट्विटर पर फैंस के रिएक्शन
भारतीय टीम की जीत के 39 साल पूरे होने पर फैंस ट्विटर पर खुशी जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- "टीम इंडिया ने कपिल देव की कप्तानी में पहली बार विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया. भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक और यादगार दिन."
#OnThisDay in 1983, Team India created history by Winning the World Cup for the 1st time under the captaincy of Kapil Dev. A historic and memorable day for Indian cricket!💙💙#worldcup1983 #KapilDev pic.twitter.com/M8ULXLZ4bm
— Rahul Choudhary (@Rahulc7official) June 25, 2022
एक अन्य फैन ने लिखा- "25 जून 1983 को भारतीय क्रिकेट ने एक नए युग में प्रवेश किया, जब कपिल देव के लोगों ने प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में विश्व कप के फाइनल में क्लाइव लॉयड के नेतृत्व में वेस्टइंडीज की एक दुर्जेय टीम को हरा दिया."
On 25 June, 1983, Indian cricket stormed into a new era when Kapil Dev’s men outplayed a formidable West Indies side led by Clive Lloyd in the final of the World Cup at the iconic Lord’s Cricket Ground.#OnThisDay pic.twitter.com/IXYW2vBj8i
— Nileshkumar Kulkarni (@NileshkumarMK) June 25, 2022
2 most crucial moments in #WorldCupFinal that changed game& let us to glory. 25th June 1983 would remain a special victory for #TeamIndia in its cricketing history as from that day🇮🇳as a nation was looked differently.We defeated that #CliveLloyd side.Hats off to #KapilDev team.🙏 pic.twitter.com/UrN0cpYLN6
— Namra Patel 🇮🇳 (@NamraPatel__) June 24, 2022
ये भी पढ़ें...
Rishabh Pant ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ मनाया खुद के आउट होने का जश्न, वायरल हुआ वीडियो
IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला कब और कहां देखें?