मौजूदा विजेता भारत ने शुक्रवार देर रात दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए एशिया कप-2018 के फाइनल में बांग्लादेश को आखिरी गेंद तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से मात देकर सातवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया.


बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के बाद भी 48.5 ओवरों में 222 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने इस लक्ष्य को सात विकेट खोने के बाद आखिरी गेंद पर हासिल कर खिताब अपने नाम किया.


वाह क्रिकेट/एबीपी न्यूज़ एक्सपर्ट और पूर्व दिग्गज कपिल देव भी टीम इंडिया के इस प्रदर्शन से खुश तो हैं लेकिन उनका ये भी मानना है कि मैच इतना करीबी नहीं होना चाहिए था. वहीं विश्वकप टीम की बात पर उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है हम अपने 18-20 खिलाड़ी तैयार कर लें जिन्हें विश्वकप में जाना है. साथ ही इस बात का भी ध्यान रहे कि अब आपके खिलाड़ी अनफिट ना हों.


दुबई से वाह क्रिकेट संवाददाता जीएस विवेक के साथ खास बातचीत करते हुए कपिल देव ने कहा कि 'विराट की गैर-मौजूदगी में इस तरह के खिलाड़ियों के साथ ये टूर्नामेंट जीतना बेहद ही शानदार है.'


कपिल पाजी ने मैच के इतने करीब जाने पर बांग्लादेश टीम की भी तारीफ की. कपिल ने कहा, 'आप खुश हो सकते हैं कि टीम इंडिया ने फाइनल जीता है लेकिन जिस तरह से हम सोच रहे थे कि एकतरफा फाइनल होगा वैसा हुआ नहीं. तारीफ होगी इंडियन टीम की दबाव की स्थिती में उन्हें नियंत्रण नहीं खोया लेकिन इतना पास नहीं जाना चाहिए था मैच. इस प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश टीम की पूरी तारीफ की जाएगी.'


'रोहित और शिखर बहुत बढ़िया खेले हैं लेकिन कुछ कमिया भी रही क्योंकि जब आप सेट हो जाते हैं तो फिर गलतिया नहीं हो सकती. आपको लंबा खेलना होगा.'