नई दिल्ली: पहले कप्तान उपुल थरंगा पर बैन, फिर दिनेश चांदीमल चोटिल होकर सीरीज़ से बाहर और अब श्रीलंकाई टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के साथ रविवार को खेले जाने वाले चौथे वनडे से पहले श्रीलंकाई टीम के अस्थायी कप्तान चमारा कपुगेडरा का मैच में खेलना संदिग्ध हो चला है. 



भारत के खिलाफ तीसरे मैच में कप्तान कपुगेडरा की कमर में दर्द की शिकायत थी. जिसके बाद अब भी उनकी फिटनेस पर सवाल बने हुए हैं. अब अगर वो गुरूवार से पहले पूरी तरह से फिट नहीं होते तो फिर श्रीलंकाई टीम के लिए चौथे वनडे में बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है. 



लंबे समय से अपनी कमर की चोट से परेशान कपुडेगरा का दर्द एक बार फिर तीसरे टेस्ट के दौरान उभर आया था. जिसके बाद उन्होंने अगले वनडे से पहले होने वाले ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया. जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अब अगले मैच में उनकी गैर-मौजूदगी टीम के लिए मुश्किल बन सकती है.  



हालांकि खबरों के मुताबिक ये पता चला है कि कपुडेगरा की चोट बहुत ज्यादा परेशानी खड़ी करने वाली नहीं है और उन्हें डॉक्टर्स ने आराम की सलाह दी है.  



श्रीलंकाई टीम के क्रिकेट मैनेजर असंका गुरूसिन्हा ने बताया कि 'मैंने फिज़ियो से बात की है, वो पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं, उनका इलाज किया जा रहा है. सिर्फ पांच से छह खिलाड़ियों ने ही आज ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया है, हम कल दोपहर में होने वाले ट्रेनिग सेशन में उनपर नज़र रखेंगे. अगर वो कल भी ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे तो फिर वो चौथे वनडे से बाहर हो जाएगे.'  



श्रीलंकाई टीम के लिए ये बहुत बड़ी समस्या का विषय है क्योंकि अगर कपुगेडरा फिट नहीं हो पाते तो फिर श्रीलंकाई टीम की कमान संभालेगा इस पर भी सवाल है. हालांकि वनडे के बाद उपुल थरंगा का बैन खत्म हो जाएगा और वो एक बार फिर से टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हो जाएंगे.