पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कराची में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ गया था जबकि आज होने वाले दूसरे मैच को भी एक दिन के लिए टाला जा चुका है.


दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे रविवार 29 सितंबर को खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण इसे अब सोमवार को खेला जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से कराची में हो रही भारी बारिश के कारण मैदान की आउटफील्ड गीली हो गई है.


मैच एक दिन के लिए टालने का निर्णय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मिलकर लिया ताकि ग्राउंड स्टाफ को मैदान ठीक करने का अधिक समय मिले. शुक्रवार को भारी बारिश के कारण पहला मैच रद्द हो गया था.


पहले वनडे और रविवार को होने वाले मैच के लिए बिके टिकेट सोमवार को होने वाले मैच एवं सीरीज के तीसरे मैच के लिए वैध रहेंगे.


आपको बता दें कि साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही दुनिया की लगभग सभी बड़ी टीमें पाकिस्तान दौरे पर आने से बचती रही है. पाकिस्तान को अपने अधिकतर घरेलू मैच यूएई में खेलने पड़े हैं.


ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के बाद पाकिस्तान में इंटनेशनल की वापसी को एक नई दिशा मिलेगी. इससे पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देकर श्रीलंका के 10 सीनियर क्रिकेटरों ने पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया.


हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंकाई टीम को कड़ी सुरक्षा मुहैया कराने की गारंटी दी है. ऐसे में आज अगर मौसम मेहरबान रहा तो लंबे अरसे बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को अपने घर में एक शानदार वनडे मैच देखने को मिल सकता है.


ऐसा रहेगा मौसम का हाल


पहला मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद आज उम्मीद है दोनों टीमें बिना किसी रुकावट के मैदान पर उतर सकती है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को मौसम अच्छा रहेगा. पूरे दिन सूरज निकलेगा और बारिश की भी कोई संभावना नहीं है. मैच के दौरान 50 से 60 के बीच ह्यूमिडिटी की रहेगी. बादल के दूर रहने की ही उम्मीद जताई जा रही है.


कैसा रहेगा पिच का मिजाज


कराची का पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. ऐसे में आज एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. साल 2000 में इस मैदान पर 300 तक का स्कोर बना था. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने में कोई संकोच नहीं करेगी.


टीम- (संभावित)


पाकिस्तान: फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, हैरिस सौहेल, सरफराज अहमद (विकेटकीपर-कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, मोहम्मद हसनैन.


श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), ओशादा फर्नांडो, लाहिरू थिरिमाने (कप्तान), शेनन जयसूर्या, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, इसुरू उडाना, लाहिरू कुमारा, नुवान प्रदीप, लक्ष्णन संदकन.