वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड के चलते पाकिस्तान सुपर लीग को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. पाकिस्तान सुपर लीग में रदरफोर्ड कराची किंग्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के ग्लव्स पहने हुए नज़र आए. इससे पहले, उन्हें कराची एयरपोर्ट पर मुंबई इंडियंस की जर्सी में भी देखा गया था. इसी वजह से लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या पीसीएल में टीमें खिलाड़ियों को अपने ग्लव्स भी मुहैया नहीं करवा सकती हैं.


कराची किंग्स की टीम ने खुद मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने हुए रदरफोर्ड का फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया था. रदरफोर्ड आईपीएल के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.


10 नवंबर को आईपीएल समाप्त होने के बाद वह पीएसएल के प्लेऑफ में खेलने पहुंचे थे. रदरफोर्ड को कराची किंग्स ने शनिवार को मुल्तान सुल्तान के खिलाफ क्वालीफायर-1 में अंतिम एकादश में शामिल किया था. कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया यह मैच हालांकि सुपर ओवर में चला गया, जहां रदरफोर्ड मुंबई इंडियंस के ग्लव्स को पहनकर बल्लेबाजी करते नजर आए.


उनका यह वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और फिर फैन्स ने कराची किंग्स की टीम को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक फैन ने ट्विटर पर कहा, "रदरफोर्ड कराची किंग्स के लिए खेल रहे हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस का ग्लव्स इस्तेमाल करते हैं."



दूसरे फैन ने कहा, "क्या आप जानते हैं कि रदरफोर्ड मुंबई इंडियंस का ग्लव्स पहनकर खेलते हैं."


कराची किंग्स या रदरफोर्ड की ओर से इस पूरे मामले पर चुप्पी ही बरकरार रखी गई है. बता दें कि मंगलवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया है और कराची किंग्स लाहौर को हराकर पहली बार चैंपियन बनने में कामयाब रहा.


फीफा ने अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप का आयोजन रद्द किया, भारत में खेला जाना था टूर्नामेंट


IND vs AUS: टीम इंडिया ने पिंक और लाल गेंद से किया अभ्यास, विराट कोहली ने शेयर किया वीडियो