(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: कराची आतंकी हमले के बाद आफत में फंसी PSL खिलाड़ियों की जान! जानें लेटेस्ट अपडेट
Viral Video: पाकिस्तान सुपर लीग की टीम स्टेडियम में रुकी है. टीम के खिलाड़ियों में दहशत का माहौल है. पुलिस मुख्यालय में घुसने वाले आंतकियों की तादाद 10 से अधिक है.
Karachi Police Head Quarter Attack, PSL: पाकिस्तान के कराची शहर में पुलिस मुख्यालय पर आतंकी हमले की खबर है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय में आंतकी घुस गए. बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय में घुसने वाले आंतकियों की तादाद 10 से अधिक है. इसके अलावा आतंकी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के अंदर भी प्रवेश कर गए हैं. आतंकियों ने तमाम दरवाजे बंद कर दिए हैं. बहरहाल, पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग खेला जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, जहां आतंकी हमला हुआ है, उसी के पास पाकिस्तान सुपर लीग की टीम होटल में रुकी है, टीम के खिलाड़ियों में दहशत का माहौल है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बताया जा रहा है कि आतंकी पुलिस की वर्दी में थे, इस वजह से वह पहचान में नहीं आए और पुलिस स्टेशन में प्रवेश कर गए. फिलहाल, स्टेडियम में रूकी पाकिस्तान सुपर लीग टीम के खिलाड़ियों के बीच डर का माहौल है. वहीं, सोशल मीडिया पर आतंकी वारदात का वीडियो तेजी से वारल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार वीडियो को शेयर कर रहे हैं और कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने पुलिस मुख्यालय के पीछे से हथगोले फेंके और बाद में उन्होंने चार मंजिला इमारत में घुसने की कोशिश की. पुलिस ने कहा कि जब हमलावरों ने विस्फोट और गोलीबारी की तब भी कर्मचारी पुलिस प्रमुख के कार्यालय में मौजूद थे. पुलिस मुख्यालय में भारी पुलिस बल पहुंच गई है.
Reports of a major strike at #Karachi Police Office.#PSL teams held back in stadium. Panic in #Pakistan. Armed `gunmen' wearing police uniforms storm police office. Reports of casualties. Pak Army called in to assist Karachi police & Rangers.
— GAURAV C SAWANT (@gauravcsawant) February 17, 2023
Snakes in Pak backyard bite Pak cops pic.twitter.com/mlb95ESSee
10 से अधिक हमलावर समूहों में बंटे हैं आतंकी- स्थानीय मीडिया
स्थानीय मीडिया की मानें तो आतंकवादियों के पहुंचने के बाद थानाध्यक्ष कार्यालय की लाइट ऑफ कर दी गयी. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे हमलावरों की संख्या और उनके ठिकाने की जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी दूसरे एंट्री गेट से इमारत में दाखिल हुए. वहीं आतंकवादियों से घिरे पुलिस अधिकारी ने साथी अधिकारियों को संदेश भेजा कि पुलिस प्रमुख के कार्यालय में 10 से अधिक हमलावर समूहों में बंटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-