पाकिस्तान क्रिकेट जगत के एक लोकप्रिय स्थानीय अंपायर नसीम शेख का सोमवार को क्लब स्तर के टूर्नामेंट के मैच के दौरान मैदान पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. लायर्स टूर्नामेंट के दौरान टीएमसी मैदान पर नसीम शेख को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
मैच के आयोजक ने बताया, ‘‘मैच के अंपायरिंग के दौरान वह गिर पड़े. एंबुलेंस में उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उनका निधन हो गया.’’
56 साल के नसीम पेशे से कसाई थे लेकिन खेल के प्रति प्यार के कारण वह स्तरीय अंपायर बने. वह कई सालों से पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग कर रहे थे.
रिपोर्ट के मुताबिक को शेख कोरोनरी नाम की बीमारी से ग्रस्त थे और एक बार उनका एंजियोग्राफी भी हो चुका था.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही काउंटी डिवीजन 2 में अंपयारिंग कर रहे हंडलेटन के अंपायर जॉन विलियम्स को मैच के दौरान सिर में गेंद लग गई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन एक महीने तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ने वाले अंपयार ने आखिर में दम तोड़ दिया.