Best Footballer Award: फ्रेंच प्लेयर करीम बेंजेमा (Karim Benzema) ने बेलोन डी'ओर (Ballon d'Or 2022) अवॉर्ड जीत लिया है. वह पिछले सीजन के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी चुने गए हैं. पेरिस में बीती रात संपन्न हुई अवॉर्ड सेरेमनी में उन्हें फुटबॉल जगत के इस सबसे बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 24 साल में यह पहली बार है जब किसी फ्रेंच खिलाड़ी ने यह खास अवॉर्ड अपने नाम किया है. करीम बेंजेमा से पहले फ्रेंच खिलाड़ियों में जिनेदिन जिदान ने 1998 में यह अवॉर्ड जीता था.


रियल मैड्रिड को ला लीगा और चैम्पियंस लीग में दिलाया टाइटल
करीम बेंजेमा के लिए पिछला सीजन बेहद लाजवाब रहा था. उन्होंने राष्ट्रीय टीम के साथ-साथ क्लब फुटबॉल में भी धूम मचा दी थी. रियल मैड्रिड की ओर से उन्होंने पिछले साल 46 मैचों में 44 गोल दागे. इनमें से 15 गोल चैंपियंस लीग में दागे गए. पिछले सीजन में रियल मैड्रिड के ला लीगा और चैंपियंस लीग टाइटल जीतने में बेंजेमा ने सबसे अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम फ्रांस को भी UEFA नेशंस लीग जिताने में मदद की थी.






इन दिग्गजों को पछाड़ा
सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर बनने की इस दौड़ में बेंजेमा के साथ-साथ कई बड़े स्टार खिलाड़ी शामिल थे. यहां बेंजेमा को सबसे बड़ी चुनौती सेनेगल के फुटबॉलर सादियो माने से मिली. वह दूसरे पायदान पर रहे. सादियो माने ने पिछले सीजन में लिवरपूल की ओर से दमदार खेल दिखाया था. हालांकि अब यह खिलाड़ी बायर्न म्यूनिख का हिस्सा है. बेलोन डी'ओर की इस रेस में मैनचेस्टर सिटी और बेल्जियम के स्टार खिलाड़ी केविन डी ब्रुइने तीसरे और बार्सिलोना और पोलैंड के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडॉस्की चौथे नंबर पर रहे.






बेलोन डी'ओर के दूसरे सबसे उम्रदराज चैंपियन 
करीम बेंजेमा इस दिसंबर को 35 वर्ष के हो जाएंगे. वह बेलोन डी'ओर जीतने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनसे पहले स्टेनली मैथ्यूज का नाम आता है. मैथ्यूज ने 1956 में 41 साल की उम्र में बेलोन डी'ओर जीता था.


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: एक और उलटफेर, स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया; पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए विंडीज बल्लेबाज


Watch: सिर्फ एक ओवर डालने के लिए मैदान पर आए मोहम्मद शमी, तीन विकेट लेकर इंडिया को दिलाई नामुमकिन जीत