Karim Janat On Rohit Sharma: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बैंगलोर में खेला गया. इस मुकाबले में 2 बार सुपर ओवर हुआ. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दोनों बार सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने आए. जिसके बाद काफी विवाद विवाद हुआ. रोहित शर्मा के दोनों सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने पर क्रिकेट दिग्गजों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. लेकिन अब तक यह विवाद ठंडा नहीं पड़ा है. अब अफगानिस्तान के खिलाड़ी करीम जन्नत ने रोहित शर्मा के दोनों सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


'उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी...'


करीम जन्नत ने कहा कि रोहित शर्मा को दूसरी बार बल्लेबाजी करने नहीं आना चाहिए था. उन्होंने कहा कि हमें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, हमारे मैनेज ने अंपायरों से बात की. रोहित बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन हमें बाद में पता चला कि उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी. भले ही आप रिटायर आउट हो गए हों, आप ऐसा नहीं कर सकते. अब हम इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते क्योंकि जो हो गया वह हो गया. कप्तान और कोच ने बाद में इस बारे में चर्चा की.


अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने क्या कहा?


वहीं, इस मैच के बाद अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि क्या कभी दो सुपर ओवर हुए हैं? मैं यही कहना चाह रहा हूं, हम नए नियम बनाते रहते हैं. मैं जो कहना चाह रहा हूं वह यह है कि हम नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करते रहें. गौरतलब है कि भारत-अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर हुआ, लेकिन सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने बराबर स्कोर बनाया. जिसके बाद दोबारा सुपर ओवर हुआ. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दोनों बार सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे थे.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: क्या हैदराबाद टेस्ट में स्पिनरों को मिलेगी मदद या बैट्समैन आसानी से बनाएंगे रन? अंग्रेजों की बढ़ेंगी मुश्किलें


IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं रवि अश्विन, अनिल कुंबले और चंद्रशेखर को पीछे छोड़ने का मौका