WATCH: आखिरी ओवर में अफगान गेंदबाज ने ली हैट्रिक, लेकिन बांग्लादेश ने 1 गेंद पहले मैच को किया अपने नाम, देखिए पूरा रोमांच
BAN vs AFG: बांग्लादेश की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रनों की दरकार थी और पहली गेंद पर चौका आ गया था. इसके बाद करीम जनत ने लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट ले लिए.
Bangladesh and Afghanistan, 2nd T20 Match: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला काफी रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ. सिलहट अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेजबान बांग्लादेश ने आखिरी ओवर में 1 गेंद शेष रहते 2 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया. पारी के आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 6 रनों की दरकार थी, लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाज करीम जनत ने हैट्रिक लेकर मैच को अचानक से पूरी तरह पलटने के साथ रोमांचक बना दिया था.
सीरीज के पहले टी20 मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद अफगानिस्तान की टीम ने मोहम्मद नबी के शानदार 54 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी में कप्तान शाकिब ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए थे. उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 6 रनों की जरूरत थी. अफगानिस्तान की तरफ से पारी का 20वां ओवर फेंकने आए करीम जनत की पहली गेंद पर मेहदी हसन मिराज ने चौका लगाते हुए जीत को लगभग सुनिश्चित कर दिया था.
शोरिफुल इस्लाम ने चौका लगाकर दिलाई जीत
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका आने के बाद बांग्लादेश को अगली 5 गेंदों पर 2 रनों की दरकार थी. इसके बाद दूसरी गेंद पर करीम जनत ने मेहदी हसन का विकेट लिया. वहीं तीसरी गेंद पर करीम ने तस्कीन अहमद को भी पवेलियन भेज दिया. ओवर की चौथी गेंद का सामना कर रहे नसुम अहमद भी कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए. अब बांग्लादेश को आखिरी 2 गेंदों पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे शोरिफुल इस्लाम ने कट शॉट पर चौका लगाने के साथ टीम को इस मैच में रोमांचक 2 विकेट से जीत दिलाई.
This over had more drama than a daily soap 🎢 pic.twitter.com/jxM2zt1CfP
— FanCode (@FanCode) July 14, 2023
यह भी पढ़ें...