एक्सप्लोरर
Advertisement
मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में कर्नाटक की टक्कर तमिलनाडु से, 1 दिसंबर को खेला जाएगा मैच
तमिलनाडु अब कर्नाटक के साथ 1 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेलेगी. वहीं इससे पहले भी विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल में दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है.
वॉशिंगटन सुंदर के दमदार प्रदर्शन की बदौलत तमिलनाडु ने दूसरे सेमीफाइनल में राजस्थान को 7 विकेट से मात देकर सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना लिया है. इस दौरान तमिलनाडु की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने ओपनिंग की तो वहीं राजस्थान की तरफ से चहर ने ओपन किया.
तमिलनाडु अब कर्नाटक के साथ 1 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेलेगी. वहीं इससे पहले भी विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल में दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है.
तमिलनाडु ने राजस्थान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया और 9 विकेट पर 112 रन ही बनाने दिए. जहां वॉशिंगटन सुंदर के 54 रनों की पारी ने टीम को जीत दिला दी.
पहले सेमीफाइनल की बात करें तो सुरत में खेले गए पहले मुकाबले में हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए. जवाब में कर्नाटक ने केएल राहुल (66) और देवदत्त पडिक्कल (87) की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत 15 ओवर्स में ही दो विकेट खोकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। हरियाणा की तरफ से अभिमन्यू मिथुन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक के साथ पांच विकेट चटकाए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion