प्रिटोरिया: स्पिनर अक्षर पटेल और बल्लेबाज करूण नायर के उम्दा प्रदर्शन से भारत ए ने त्रिकोणीय ए टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ए को सात विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की.



टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मनीष पांडे की अगुआई वाले भारत ए ने अक्षर (छह ओवर में 33 रन पर तीन विकेट) और विजय शंकर (सात ओवर में 24 रन पर तीन विकेट) की प्रभावी गेंदबाजी से अफगानिस्तान को 40.5 ओवर में 149 रन पर ढेर कर दिया.



लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी 42 रन देकर दो विकेट चटकाए. अफगानिस्तान ए की ओर से शराफुद्दीन अशरफ ने सर्वाधिक 39 रन बनाए.



इसके जवाब में भारत ने 30.4 ओवर में तीन विकेट पर 150 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.



पारी की शुरुआत करते हुए नायर ने 83 गेंद में 57 रन बनाए जबकि कप्तान पांडे ने 52 गेंद में नाबाद 41 रन की पारी खेली. श्रेयष अय्यर (20) और संजू सैमसन (10) के सस्ते में आउट होने के बाद नायर और पांडे ने तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े.



युवा रिषभ पंत ने 10 गेंद में तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया.