Indian Cricket Team Karun Nair: भारतीय बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में कमाल करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक शानदार बल्लेबाजी करते हुए 664 की औसत से रन बनाए हैं. नायर का प्रदर्शन एक बार फिर उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खोल सकता है. विजय हजारे की 6 पारियों में बैटिंग कर चुके नायर ने 5 शतक लगा लिए हैं.
विदर्भ के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे करुण नायर को लेकर 'इंडियन एक्सप्रेस' में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि भारतीय सिलेक्टर्स उनकी तरफ देख रहे हैं. घरेलू टूर्नामेंट में शानदार बैटिंग करने वाले नायर चयनकर्ताओं की राडार पर हैं.
रिपोर्ट में कहा गया कि जैसे कि टीम इंडिया बदलाव के चरण में है जहां सीनियर रोहित शर्मा और विराट कोहली संघर्ष कर रहे हैं. करुण एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें चयनकर्ता दिलचस्पी से देख रहे हैं."
2016 में किया था अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू
बता दें कि करुण नायर ने 2016 में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. नायर ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तिहरा शतक भी लगाया, लेकिन कुछ खराब पारियों के बाद उन्हें 2017 में टीम से ड्रॉप कर दिया गया. इसके बाद वह वापसी नहीं कर सके. अब लग रहा है कि नायर की मेहनत रंग ला सकती है.
गौरतलब है कि लंबे वक्त से बाहर चल रहे करुण नायर ने दिसंबर 2022 में एक ट्वीट करते हुए लिखा था, "प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो." अब लग रहा है कि नायर को वह मौका मिल सकता है.
करुण नायर का अंतर्राष्ट्रीय करियर
करुण नायर ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 6 टेस्ट और 2 वनडे खेल लिए हैं. टेस्ट की 7 पारियों में उन्होंने 62.33 की औसत से 374 रन बना लिए हैं, जिसमें हाई स्कोर 303* रनो का रहा है. इसके अलावा वनडे की 2 पारियों में नायर ने 46 रन स्कोर किए.
ये भी पढ़ें...
विराट कोहली को नहीं पसंद ये CSK का पूर्व खिलाड़ी, खुला वर्ल्ड कप 2019 का बहुत बड़ा राज