Vijay Hazare Trophy: करुण नायर का दमदार शतक, जानें कैसे रचा विजय हजारे ट्रॉफी में इतिहास
Karun Nair Vijay Hazare Trophy: करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार तीसरा शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया. उन्होंने यूपी के खिलाफ दमदार पारी खेली.
Karun Nair Vijay Hazare Trophy: विदर्भ के दमदार कप्तान करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है. नायर ने बिना अपना विकेट गंवाए लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड काबिज कर दिया. उन्होंने यह कारनामा 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश और विदर्भ के बीच खेले गए मुकाबले में किया, जहां उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार तीसरा शतक जड़ा. नायर के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में सात शतक हैं. जिसमें से 4 शतक उन्होंने पिछले आठ दिनों में बनाया है.
यूपी के खिलाफ 308 रनों के पहाड़ का पीछा करने उतरी विदर्भ की ओर से नायर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 112 रन बनाए. इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में पहली बार आउट हुए. उन्हें यूपी के अटल बिहारी राय ने कैच आउट करवाया. विदर्भ की तरफ से ओपनर यश राठौड़ ने भी शतक लगाया. राठौड़ और नायर ने मिलकर 228 रनों की साझेदारी की और टीम को एक मुश्किल लक्ष्य तक आसानी से पहुंचा दिया. नायर 70 के स्कोर पर पहुंचते ही पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए जिसने लिस्ट ए में बिना विकेट गवाए 500 रन बना दिए हों.
33 वर्षीय करुण नायर पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहें हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत जम्मू कश्मीर के खिलाफ नाबाद 112 रन बनाकर की थी. इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 44 रन पर नाबाद थे. नायर ने इसके बाद लगातार शतक लगाए. चंडीगढ़ के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार नाबाद 163 रनों की पारी खेली. इसके बाद तमिलनाडु के खिलाफ भी एक शानदार 111 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को ग्रुप ई में नंबर एक पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इस पारी के बाद नायर ने लिस्ट ए में 13 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रैंकलिन ने 2010 में बिना विकेट गंवाए 527 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था. भारत के लिए टेस्ट में तेहरा शतक जड़ चुके काफी समय से टीम इंडिया और IPL में जगह बनाने में नाकाम रहें हैं. इस साल उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपयों में खरीदा है. करुन नायर की कप्तानी में विदर्भ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और दूसरी टीमों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है.
यह भी पढ़ें. Saim Ayub SA vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी अयूब के साथ मैदान पर हादसा, स्ट्रेचर के सहारे गए बाहर, एड़ी में लगी गंभीर चोट