टीम इंडिया ने नहीं दिया मौका तो विजय हजारे में मचाया गदर, करुण नायर ने 6 पारियों में जड़े 5 शतक, औसत 664
Karun Nair: इन दिनों खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय बल्लेबाज करुण नायर का बल्ला जमकर बोल रहा है. वह टूर्नामेंट में 664 की औसत से रन बना रहे हैं.
Karun Nair Vijay Hazare Trophy 2024-25: भारतीय बल्लेबाज करुण नायर इन दिनों खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ के लिए खेल रहे हैं. 50 ओवर के टूर्नामेंट में नायर का बल्ला जमकर बोल रहा है. 2017 में टीम इंडिया से ड्रॉप होने वाले करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी में 664 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए रन बना रहे हैं. टूर्नामेंट की 6 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके नायर ने 5 शतक लगा लिए हैं.
गौर करने वाली बात यह है कि 6 पारियों में नायर सिर्फ एक बार ही आउट हुए हैं, जिसके कारण उनका औसत 664 पहुंच गया है. उन्होंने टूर्नामेंट की पिछली पारी राजस्थान के खिलाफ खेली, जिसमें 88 गेंदों में 13 चौके और 5 छक्कों की मदद से 122* रन स्कोर किए. उससे पिछले मुकाबले में नायर ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 112 रन स्कोर किए थे.
नायर ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में खेली गई सभी 6 पारियों में 112*, 44*, 163*, 111*, 112 और 122* रन बनाए हैं. उन्होंने 6 पारियों में कुल 664 की औसत से 664 रन बना लिए हैं. इस दौरान 5 शतक लगाए. वहीं नायर के बल्ले से इस बीच 80 चौके और 11 छक्के निकले. बताते चलें कि वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अव्वल नंबर पर हैं. लिस्ट में कर्नाटक के मयंक अग्रवाल 619 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं
टीम इंडिया में नहीं कर सके वापसी
गौरतलब है कि करुण नायर ने जून, 2011 में वनडे के जरिए भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसी साल के नवंबर महीने में नायर ने टेस्ट डेब्यू किया और तीसरे ही मुकाबले में तिहरा शतक जड़ दिया. फिर अगले तीन टेस्ट में नायर अर्धशतकीय पारी तक भी नहीं पहुंच सके और उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. फिर इसके बाद नायर फिर कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके.
नायर ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 6 टेस्ट और 2 वनडे खेले. टेस्ट की 7 पारियों में उन्होंने 62.33 की औसत से 374 रन बनाए, जिसमें हाई स्कोर 303* रनों का रहा. इसके अलावा वनडे की 2 पारियों में उन्होंने कुल 46 रन बनाए.
ये भी पढ़ें...