रहाणे और पुजारा की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करुण नायर का नहीं हुआ सिलेक्शन, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Karun Nair: रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करुण नायर का चयन नहीं हुआ. अगर करुण नायर का चयन होता तो फिर दोनों के लिए गलत मैसेज जाता.

Why Karun Nair Not Picked For CT Squad: विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर ने रनों का अंबार लगा दिया. इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 779 रन बनाए. इस दौरान करुण नायर की एवरेज 389.50 रही. लेकिन इसके बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करुण नायर को नजरअंदाज किया गया. इस खिलाड़ी का भारतीय स्क्वॉड में चयन नहीं हुआ. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. पूर्व क्रिकेटरों के अलावा फैंस का मानना है कि इस अविश्वसनीय प्रदर्शन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करुण नायर का चयन जरूर होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बहरहाल अब एक रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है.
'अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी...'
क्रिकब्लॉगर ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करुण नायर का चयन नहीं हुआ. अगर करुण नायर का चयन होता तो फिर अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को गलत मैसेज जाता. लिहाजा, बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने करुण नायर को नजरअंदाज करना बेहतर समझा. दरअसल पिछले लंबे समय से अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर बीसीसीआई के चयनकर्ता चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करुण नायर को चुनते तो फिर अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को चुनने का दबाव बढ़ जाता.
'अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करुण नायर को चुनते तो फिर...'
बीसीसीआई से जुड़े सूत्र का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का ऐलान देरी से हुआ. इस बात में कोई दो राय नहीं कि चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड के लिए करुण नायर के नाम पर माथापच्ची हुई, लेकिन हम जानते हैं कि अगर स्क्वॉड में करुण नायर को शामिल किया जाता को आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ जाती. उन्होंने कहा कि इस दौरान ज्यादातर चयनकर्ताओं का मानना था कि अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करुण नायर को चुनते तो फिर अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के साथ क्या करेंगे? फिर आपको भारतीय टेस्ट टीम में दोनों खिलाड़ियों को वापस लाना पड़ता.
ये भी पढ़ें-
IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहा ये खिलाड़ी, अब PSL का जिक्र कर ECB पर लगाए ये संगीन आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
