ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुथ कुरुनारत्ने गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं. कुरुनारत्ने की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें स्ट्रैचर पर उठाकर मैदान से बाहर लाया गया है.






कुरुनारत्ने को मैच के 31वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर गरदन में चोट लगी. इस समय कुरुनारत्ने 46 रन बनाकर खेल रहे थे.






दरअसल कमिंस ने पारी के 31वें ओवर में कुरुनारत्ने को एक तेज बाउंर फेंका. कुरुनारत्ने को लगा कि गेंद उनके सर के उपर से चली जाएगी लेकिन उनके उम्मीदों के मुताबिक गेंद उनती उंची नहीं गई और सीधे उनके हेलमेट के नीचे जा लगी.






गेंद लगते ही कुरुनारत्ने मैदार पर गिर गए. फौरन फिजियो और डॉक्टरों की एक टीम ने कुरुनारत्ने के हालत का जायजा लिया और उन्हें एम्बुलेंस के जरीए अस्पताल ले जाया गया.






आपको बता दें कि पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 534 रनों के जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका के लिए कुरुनारत्ने ने लिहारू थिरीमाने के साथ मिलकर टीम को बेहतरीन शुरूआत दी थी. कुरुनारत्ने को चोट लगने तक श्रीलंका ने बिना कोई विकेट गंवाए 82 रन बनाए थे.


इस दौरान कुरुनारत्ने ने 85 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने पांच चौके भी लगाए.