Highest Partnership In Ranji Trophy: अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ गोवा के बल्लेबाज स्नेहल कौथंकर और कश्यप बाकले ने इतिहास रच दिया. कश्यप बाकले 300 रन बनाकप नॉटआउट लौटे. जबकि स्नेहल कौथंकर ने 314 रन नॉटआउट बनाए. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 606 रनों की साझेदारी हुई. यह रणजी ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है. वहीं, इस रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत गोवा ने पहली पारी में 2 विकेट पर 727 रनों का स्कोर बनाया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोवा की शुरूआत अच्छी नहीं रही. गोवा के ओपनर ईशान गाडेकर और सुयश प्रभुदेसाई जल्दी पवैलियन लौट गए.


स्नेहल कौथंकर और कश्यप बाकले के बीच रिकॉर्ड साझेदारी


ईशान गाडेकर और सुयश प्रभुदेसाई में आउट हो गए, लेकिन इसके बाद स्नेहल कौथंकर और कश्यप बाकले ने मोर्चा संभाल लिया. इन बल्लेबाजों ने अरूणाचल प्रदेश के गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाए और विकेट के लिए तरसा दिया. कश्यप बाकले ने 269 गेंदों पर 300 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 39 चौके और 2 छक्के लगाए. स्नेहल कौथंकर ने 215 गेंदों पर 314 रन बनाए. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 45 चौके और 4 छक्के लगाए. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच रिकॉर्ड साझेदारी के बाद गोवा ने अपनी पहली पारी 2 विकेट पर 727 रनों पर घोषित कर दी.






गोवा बनाम अरूणाचल प्रदेश मैच में क्या-क्या हुआ?


गोवा के पहली पारी में 727 रनों के जवाब में अरूणाचल प्रदेश की पहली पारी महज 84 रनों पर सिमट गई. इस तरह पहली पारी के आधार पर गोवा को विशाल बढ़त मिली. इसके बाद गोवा ने अरूणाचल प्रदेश को फॉलोअन खेलने के लिए बुलाया. वहीं, अब अरूणाचल प्रदेश का स्कोर दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 7 विकेट पर 71 रन है. इस वक्त पहली पारी के आधार पर गोवा से अरूणाचल प्रदेश 572 रन दूर है.


ये भी पढ़ें-


आखिरी मैच में कितने रन पर आउट हुए थे सचिन? रिटायरमेंट मैच का वो पल कभी नहीं भूलेंगे 'मास्टर ब्लास्टर'