KBC 16: अमिताभ बच्चन ने पूछा 6.4 लाख रुपये का सवाल, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल में कंफ्यूज हुआ कंटेस्टेंट
Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में कई बार क्रिकेट से जुड़े सवाल पूछे हैं. हाल ही में प्रसारित एपिसोड में उन्होंने यशस्वी जायसवाल से जुड़ा एक सवाल पूछा.
KBC 16 Question Asked Related to Yashasvi Jaiswal: भारतीय टेलीविजन के सबसे मशहूर क्विज शो "कौन बनेगा करोड़पति" (KBC) में क्रिकेट का जादू हमेशा छाया रहता है. 2 अक्टूबर को प्रसारित एपिसोड में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक ऐसा सवाल पूछा, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. सवाल इस साल भारत में खेली गई भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से जुड़ा था. इस सवाल के जवाब के लिए कंटेस्टेंट के साथ-साथ दर्शक भी कंफ्यूज नजर आए.
अमिताभ बच्चन ने पूछा यह सवाल
कंटेस्टेंट से पूछा गया, "सुनील गावस्कर के बाद एक सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ कौन हैं?" यह सवाल 6.4 लाख रुपये का था और इसके चार विकल्प थे: विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रोहित शर्मा. कंटेस्टेंट थोड़ा कंफ्यूज में था, इसलिए उसने 'ऑडियंस पोल' लाइफलाइन का सहारा लिया.
'ऑडियंस पोल' ने सबको चौंकाया
दिलचस्प बात यह है कि 37% मतदाताओं ने विराट कोहली को वोट दिया, जबकि वे भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे थे. सही उत्तर यशस्वी जायसवाल था, जिसे 49% दर्शकों ने दिया. शुभमन गिल को 4% और रोहित शर्मा को 10% वोट मिले, जबकि दोनों ने सीरीज में भारत के लिए खेला था.
𝗔 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁 𝗞𝗕𝗖 𝗤𝘂𝗲𝘀𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗶𝗻 𝘁𝗼𝗱𝗮𝘆 𝗳𝗼𝗿 𝟲,𝟰𝟬,𝟬𝟬𝟬.?? #𝗜𝗖𝗖𝗥𝗮𝗻𝗸𝗶𝗻𝗴𝘀 #𝗧𝟮𝟬𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱𝗖𝘂𝗽 pic.twitter.com/nI2KfQairE
— ARPIT™ (@ImArpit_18) October 2, 2024
यशस्वी जायसवाल का शानदार प्रदर्शन
यशस्वी जायसवाल ने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और 712 रन बनाकर सुनील गावस्कर के साथ एक खास क्लब में शामिल हो गए. गावस्कर पहले भारतीय बल्लेबाज थे जिन्होंने एक सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने का गौरव हासिल किया था. उन्होंने 1970/71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन और 1978/79 में 732 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की थी.
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो दोहरे शतक और तीन अर्धशतक लगाए, जिसके परिणामस्वरूप भारत ने सीरीज 4-1 से जीत ली. अब भारत अपनी अगली सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा, जबकि उसने हाल ही में बांग्लादेश को 2-0 से हराया था. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जायसवाल अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रख पाएंगे और टीम की सफलता में अहम योगदान दे पाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Virat Kohli: रोहित-कोहली को बांग्लादेशी स्टार से मिला खास तोहफा, विराट बोले- खूब भालो...