KBC में पूछा गया IPL 2024 से जुड़ा सवाल, क्या इसका जवाब जानते हैं आप?
Kaun Banega Crorepati: कौन बनेगा करोड़पति में आईपीएल 2024 को लेकर एक बेहद ही दिलचस्प सवाल पूछा गया. तो आइए जानते हैं कि क्या था KBC में पूछा जाने वाला सवाल.
![KBC में पूछा गया IPL 2024 से जुड़ा सवाल, क्या इसका जवाब जानते हैं आप? Kaun Banega Crorepati KCB 16th season Amitabh Bachchan ask question about IPL 2024 Most Valuable Player KBC में पूछा गया IPL 2024 से जुड़ा सवाल, क्या इसका जवाब जानते हैं आप?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/df5e26e3633443090ca6bbcb751af6531723628967359582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KBC Question On IPL 2024: कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के 16वें सीज़न की शुरुआत हो चुकी है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ज़रिए होस्ट किए जाने वाले केबीसी में अक्सर क्रिकेट पर सवाल पूछे जाते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ. अमिताभ बच्चन ने 80,000 रुपये के लिए क्रिकेट से जुड़ा सवाल किया. यह सवाल आईपीएल 2024 से जुड़ा हुआ था. तो आइए जानते हैं कि क्या था सवाल और क्या है उसका जवाब.
80 हजार रुपये के सवाल में पूछा गया कि आईपीएल 2024 के सीज़न में अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए सबसे मूल्यवान खिलाड़ी कौन था? इस सवाल का जवाब देने के लिए चार विकल्प पेश किए गए. चार विकल्प में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली, कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन और सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड का नाम शामिल था. तो इस सवाल का सही जवाब सुनील नरेन है. केकेआर के सुनील नरेन ने 2024 के आईपीएल में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का खिताब जीता था.
आईपीएल 2024 में सुनील नरेन का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में सुनील नरेन का प्रदर्शन काफी दमदार रहा था, जिसमें उन्होंने दोनों डिपार्टमेंट में अहम योगदान दिया. नरेन ने बॉलिंग करते हुए 21.65 की औसत से 17 विकेट लिए थे. इसके अलावा बैटिंग करते हुए उन्होंने 34.86 की औसत और 180.74 के स्ट्राइक रेट से 488 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे.
केकेआर ने जीता था आईपीएल 2024 का खिताब
आईपीएल 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार तरीके से जीता, जिसमें उन्होंने सीज़न के अंत तक अपने प्रभावशाली क्रिकेट का परिचय दिया. कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में, टीम ने मुश्किल हालातों में धैर्य बनाए रखा और कई अहम मैचों में जीत हासिल की. इस जीत ने कोलकाता को आईपीएल इतिहास में एक और चमकदार ट्रॉफी दिलाई. 2024 में कोलकाता ने आईपीएल की तीसरी ट्रॉफी जीती. इससे पहले केकेआर ने 2012 औक 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)