इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का एलान, एक साल बाद कुशल सिल्वा की वापसी
फिटनेस के कारण वनडे और टी 20 सीरीज से बाहर रहने वाले पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को टेस्ट टीम में जगह मिली
इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर में खेली जाने वाल तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने टीम का एलान कर दिया है. टीम में सलामी बल्लेबाज कुशल सिल्वा और बाएं हाथ के स्पिन मलिंदा पुष्पकुमारा की वापसी हुई है. श्रीलंका के लिए 37 टेस्ट खेलने वाले कुशल एक साल के बाद टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं.
वहीं एशिया कप के पहले दौर से बाहर होने के कराण कप्तानी खोने वाले अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को टीम में शामिल किया गया है. जबकि फिटनेस के कारण उन्हें वनडे और टी 20 टीम से बाहर रखा गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका ने पांच स्पिनरों को टीम में चुना है जो बताता है कि इंग्लैंड के लिए यहां रन बनाना आसान नहीं होगा. टीम में पिछले साल भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले पुष्पकुमारा को भी जगह दी गई है. वह टीम के पांचवें स्पिनर होंगे. उनके अलावा रंगना हेराथ, लक्षण संदकाना, दिलरुवान परेरा और अकिला धनंजय टीम में स्पिन के विकल्प हैं.
तेज गेंदबाजी के लिए टीम में सुरंगा लकमल, लाहिरू कुमारा और कुशन रजिथा को चुना गया है. स्पिनरों की स्थिति देखते हुए यह कहना आसान होगा कि तीनों को एक साथ शायद ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिले. हालाकि कुमारा की चोट अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है.
पहला टेस्ट, छह नंवबर, गॉल
दूसरा टेस्ट, 14 नंवबर, पल्लेकल
तीसरा टेस्ट, 23 नवंबर, कोलंबो
टीम :- दिनेश चंडीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, कुशल सिल्वा, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, धनंजय डी सिल्वा, रोशन सिल्वा, दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ, मालिंदा पुष्पकुमारा, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल, कासुन रजिथा, लक्षण संदकाना, लाहिरू कुमारा (फिटनेस पर निर्भर).