Kavem Hodge To Mark Wood: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला नॉटिंघम में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड (Mark Wood) रफ्तार से कहर बरपाते हुए दिख रहे हैं. मुकाबले में वुड लगातार 150 किमी प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ्तार पर बॉलिंग कर रहे हैं. वुड की तेज़ तर्रार बॉलिंग देखकर वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों को उन्हें यह याद दिलाना पड़ रहा है कि उनके बीवी-बच्चे घर पर हैं. 


मुकाबले में पहले इंग्लैंड ने कमाल की बैटिंग की और फिर वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों ने भी दम दिखाया. इंग्लैंड ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज़ ने पहली पारी के दौरान 457 रन बोर्ड पर लगाए. वेस्टइंडीज़ के लिए इस दौरान केवेम हॉज ने शतकीय पारी खेलते हुए 19 चौकों की मदद से 120 रन बनाए थे. 


वुड की तेज़ तर्रार बॉलिंग देखकर केवेम हॉज ने उनसे मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, "घर पर मेरी बीवी और बच्चे हैं." केवेम ने इंग्लिश गेंदबाज़ों के सामने शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया. सीरीज़ का पहला टेस्ट एक पारी और 114 रनों से गंवाने के बाद वेस्टइंडीज़ दूसरे मुकाबले में अच्छी लय में दिख रही है. 


तीन खत्म पूरे होने के बाद ऐसा है मुकाबला का हाल 


मैच के तीन दिन खत्म हो जाने के बाद इंग्लैंड आगे दिख रही है. दोनों ही टीमों ने 1-1 पारी में बैटिंग कर ली है और इंग्लैंड दूसरी पारी खेल रही है. इंग्लैंड ने तीसरा दिन खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 248 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं, जिसके साथ इंग्लिश टीम ने 207 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक 71 और जो रूट 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस दौरान वेस्टइंडीज़ के लिए तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट चटकाए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि वेस्टइंडीज़ दूसरा मुकाबला जीत पाती या नहीं.  अगर वेस्टइंडीज़ ने दूसरा टेस्ट भी गंवा दिया तो सीरीज़ उनके हाथ से चली जाएगी. 


 


ये भी पढ़ें...


Mohammed Shami: 'फेक न्यूज़' पर भड़के मोहम्मद शमी, लगाई फटकार, बोले- पब्लिश करने से पहले सोर्स...