Kavya Maran On SRH vs KKR: आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार टाइटल जीता. जबकि पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया. बहरहाल, इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों की हौंसलाअफजाई की. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में काव्या मारन हार के बाद ड्रेसिंग रूम में अपनी बात रख रही हैं.


'आपने टी20 फॉर्मेट को नए तरीके से परिभाषित किया...'


काव्या मारन कह रही हैं कि आप सबने हमें गर्व करने का मौका दिया, मैं बस यही कहने के लिए यहां आई हूं. मेरा मतलब आपने टी20 फॉर्मेट को नए तरीके से परिभाषित किया, हमारे खेलने के तरीके की बात सब लोग कर रहे हैं. हालांकि, आज का दिन हमारे लिए निराशाजनक रहा, लेकिन आपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जिस तरह का खेल दिखाया वह काबिलेतारीफ है. आप सब का बहुत-बहुत शुक्रिया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर काव्या मारन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार बनी आईपीएल चैंपियन


बताते चलें कि आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 18.3 ओवर में महज 113 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.3 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. जबकि सुनील नरेन को प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए चुना गया.


ये भी पढ़ें-


Hardik Pandya Divorce: कहां हैं हार्दिक पांड्या? भारतीय टीम के साथ नहीं गए USA; तलाक की खबरों के बीच क्यों छोड़ा देश?


नताशा के साथ शादी से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता से था हार्दिक पांड्या का रिलेशन? जानिए कैसे टूटा रिश्ता