Umran Malik Release: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले ही टीमों के अंदर उथल-पुथल मचनी शुरू हो गई है. हालांकि अभी ऑक्शन कई महीने दूर है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बहुत जल्द एक भारतीय तेज गेंदबाज को रिलीज कर सकता है. इस प्लेयर का नाम उमरान मलिक है, जो IPL 2022 में 150 किमी प्रतिघंटा से अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकने के कारण सुर्खियों में आए थे.


न्यूज़ 2024 के अनुसार उमरान मलिक को IPL 2025 से पहले रिलीज किया जा सकता है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कई टीमें उमरान को अपने साथ जोड़ना चाहती हैं. याद दिला दें कि SRH ने उमरान मलिक को 2021 में  उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था. मगर उससे अगले साल SRH ने उनपर 4 करोड़ रुपये का दांव खेला और 2023 में भी उन्हें इतनी ही सैलरी मिली थी.






बच जाएंगे 4 करोड़ रुपये


उमरान मलिक आईपीएल 2024 में केवल एक मैच खेल पाए थे, जिसमें उन्होंने केवल एक ही ओवर गेंदबाजी की. खराब इकॉनमी रेट, लाइन और लेंथ के कारण उनकी निरंतर आलोचना होती रही है, इस कारण हो सकता है कि SRH उनकी जगह नए गेंदबाज की तलाश में है. यह भी गौर करने वाली बात है कि उमरान को रिलीज करने से सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स में 4 करोड़ रुपये जुड़ जाएंगे. इससे SRH फ्रैंचाइज़ी को IPL 2025 में एक मजबूत टीम खड़ी करने में मदद मिलेगी.


उमरान मलिक का आईपीएल करियर


उमरान मलिक ने 2021 में अपना IPL डेब्यू किया था, जहां उन्होंने 3 मैचों में केवल 2 विकेट लिए थे. मगर उनका सबसे शानदार सीजन 2022 में आया, जहां उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे. मगर 2023 में उन्हें खराब इकॉनमी रेट, बेकार लाइन और लेंथ के कारण ट्रोल होना पड़ा. उन्होंने आईपीएल 2023 में 8 मैचों में केवल 5 विकेट लिए और 10.85 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए. उमरान अब तक आईपीएल करियर में 26 मैचों में 29 विकेट ले पाए हैं.


यह भी पढ़ें:


क्या भारत 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा? खेल मंत्री ने लोकसभा में दी बड़ी जानकारी