IPL 2024 Question Asked in KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति के एक हालिया एपिसोड पर राम किशोर नाम के कंटेस्टेंट से क्रिकेट से संबंधित सवाल पूछा गया. सवाल ज्यादा कठिन नहीं था, लेकिन इस प्रतियोगी ने इस आसान से सवाल पर एक नहीं बल्कि 2 लाइफलाइन गंवाकर अपनी फजीहत करवा ली है. यह सवाल 80 हजार रुपये के लिए पूछा गया था, जिसका जवाब जानने के लिए पहले उसने अपने एक दोस्त को फोन लगाया और फिर 'डबल डिप' लाइफलाइन का भी इस्तेमाल कर लिया.


क्या था सवाल?


दरअसल सवाल यह था कि IPL 2024 में किसी टीम की कप्तानी करने वाला ऐसा कौन सा खिलाड़ी है जिसने भारत के लिए आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. इसके लिए चार ऑप्शन में श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन और ऋषभ पंत के नाम शामिल रहे.


2 लाइफलाइन कर दीं बर्बाद


इस सवाल का जवाब जानने के लिए पहले राम किशोर ने 'फोन अ फ्रेंड' लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. दोस्त से कोई मदद ना मिलने के बाद उन्होंने 'डबल डिप' लाइफलाइन पर दांव खेला, जिसमें किसी प्रतियोगी को एक ही सवाल के 2 जवाब देने का मौका मिलता है और इस दौरान वो खेल को छोड़ नहीं सकता. पहले मौके पर उन्होंने श्रेयस अय्यर का नाम लिया, जिस पर अमिताभ बच्चन ने बताया कि यह जवाब गलत है. राम किशोर ने फिर संजू सैमसन का नाम लिया, जो सौभाग्य से सही जवाब रहा और वो KBC में 80 हजार रुपये के पड़ाव से आगे बढ़ पाए.


टेस्ट डेब्यू के इंतजार में हैं संजू सैमसन


IPL 2024 में हार्दिक पांड्या (MI), ऋषभ पंत (DC) और श्रेयस अय्यर (KKR) अपनी-अपनी टीम के कप्तान रहे और वो भारत के लिए कई सारे टेस्ट मैच खेल चुके हैं. मगर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को अब तक भारतीय टेस्ट टीम में खेलने का मौका नहीं मिल सका है. अगले कुछ महीनों में भारत को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है. उससे पहले सैमसन डोमेस्टिक क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का मन मोहना चाहेंगे.






यह भी पढ़ें:


40 लाख में बिकी विराट की जर्सी, धोनी-रोहित के बैट पर भी लगी बम्पर बोली; नीलामी में खूब बरसा पैसा