एक्सप्लोरर
Advertisement
IPL 2019: वर्ल्ड कप टीम में शामिल केदार जाधव के कंधे में लगी चोट, प्लेऑफ से हो सकते हैं बाहर
World Cup 2019: केदार जाधव को चोट उस वक्त लगी जब ड्वेन ब्रावो पारी का चौदहवां ओवर कर रहे थे. इसी ओवर में रवींद्र जडेजा के थ्रो को बाउंड्री पर रोकने के चक्कर में केदार को कंधे में चोट लगी.
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुने गए ऑलराउंडर केदार जाधव चोटिल हो गए हैं. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा केदार बीते रोज़ किंग्स एलेवन पंजाब के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद अब उनके आईपीएल के प्लेऑफ में खेलने की उम्मीद बेहद कम बताई जा रही है.
चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने केदार की चोट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उनका एक्स रे स्कैन होगा, जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि सब कुछ ठीक हो, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस टूर्नामेंट में हम उन्हें दोबारा देख पाएंगे.”
स्टीफन ने कहा, “देखते हैं क्या निकलकर आता है, लेकिन ये देखने में ठीक नहीं लग रहा है.”
केदार को चोट उस वक्त लगी जब ड्वेन ब्रावो पारी का चौदहवां ओवर कर रहे थे. इसी ओवर में रवींद्र जडेजा के थ्रो को बाउंड्री पर रोकने के चक्कर में केदार को कंधे में चोट लगी. उस वक्त की तस्वीरों को देखकर साफ लग रहा था कि केदार काफी दर्द में हैं.
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाना है. भारत को अपने सफर का आगाज़ 5 जून को करना है. ऐसे में इतने कम वक्त पहले टीम के इस ऑलराउंडर का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion