चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने केदार की चोट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उनका एक्स रे स्कैन होगा, जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि सब कुछ ठीक हो, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस टूर्नामेंट में हम उन्हें दोबारा देख पाएंगे.”
स्टीफन ने कहा, “देखते हैं क्या निकलकर आता है, लेकिन ये देखने में ठीक नहीं लग रहा है.”
केदार को चोट उस वक्त लगी जब ड्वेन ब्रावो पारी का चौदहवां ओवर कर रहे थे. इसी ओवर में रवींद्र जडेजा के थ्रो को बाउंड्री पर रोकने के चक्कर में केदार को कंधे में चोट लगी. उस वक्त की तस्वीरों को देखकर साफ लग रहा था कि केदार काफी दर्द में हैं.
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाना है. भारत को अपने सफर का आगाज़ 5 जून को करना है. ऐसे में इतने कम वक्त पहले टीम के इस ऑलराउंडर का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है.