Keegan Petersen Heather Knight ICC Players of the Month for January 2022: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज कीगन पीटरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अंडर-19 विश्व कप स्टार और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन को पछाड़कर जनवरी का मेन्स 'प्लेयर ऑफ द मंथ' खिताब जीता. पीटरसन ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम भूमिका दर्ज की थी. वीमेन्स अवॉर्ड इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने जीता. हीथर ने श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू और वेस्टइंडीज की स्टार डिएंडरा डोटिन को पछाड़ा.
पीटरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बावजूद तीन मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की 2-1 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 62 रन बनाए जिससे उनकी टीम मामूली बढ़त हासिल करने में सफल रही. इसके बाद 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 28 रन की पारी खेली.
अंतिम टेस्ट में पीटरसन ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े. उन्होंने 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 82 रन की शानदार पारी खेली जिससे दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुए मैच और सीरीज जीती. पीटरसन सीरीज के टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 276 रन बनाए और उन्हें सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
नाइट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में एकमात्र एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी की और मैच में शीर्ष स्कोरर रहीं. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 337 रन बनाकर पारी घोषित की. इसके जवाब में इंग्लैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों के पास तीसरे ओवर में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी नाइट का कोई जवाब नहीं था जो 168 रन बनाकर नाबाद रहीं.
इंग्लैंड का स्कोर एक समय आठ विकेट पर 169 रन था लेकिन नाइट ने सोफी एकलेस्टोन के साथ नौवें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की जिससे टीम 297 रन बनाने में सफल रही. ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 40 रन की बढ़त हासिल कर पाई. नाइट की नाबाद 168 रन की पारी महिला टेस्ट के इतिहास में किसी कप्तान द्वारा दूसरा सर्वोच्च स्कोर है.
यह भी पढ़ें : IPL Auction 2022 के बाद खिलाड़ियों की कई गुना बढ़ गई सैलरी, एक को बेस प्राइस से मिला 11 गुना ज्यादा दाम
IPL Auction 2022: Suresh Raina और AB de Villiers समेत आईपीएल में नहीं दिखाई देंगे ये दिग्गज खिलाड़ी