एक्सप्लोरर
विकेटकीपर, कप्तान, फिनिशर के बाद अब धोनी ने संभाली नई जिम्मेदारी, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां 38 साल के धोनी को जेएससीए के पिच पर ट्रैक्टर चलाते देखा गया जिसे पिच को रोल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
![विकेटकीपर, कप्तान, फिनिशर के बाद अब धोनी ने संभाली नई जिम्मेदारी, देखें वीडियो keeper captain finisher and now ms dhoni dons new role ahead of ipl 2020 watch विकेटकीपर, कप्तान, फिनिशर के बाद अब धोनी ने संभाली नई जिम्मेदारी, देखें वीडियो](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/02/DHONI1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के लिए अब तक कई रोल में दिखे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें बेस्ट विकेटकीपर कहा जाता है. टीम इंडिया का ये पूर्व कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट में बेस्ट विकेटकीपर माना जाता है वहीं धोनी को भारत का सबसे सफल कप्तान भी माना जाता है. धोनी के नाम अब तक कुल तीन आईसीसी ट्रॉफी है. आईपीएल 2020 से पहले धोनी को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन में एक नए रोल में देखा गया.
One Man, Different Roles 😇💙
Mahi trying his hands on pitch roller machine at JSCA yesterday! #DhoniAtJSCA #MahiWay #Dhoni pic.twitter.com/Hl0TZND4V0
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) February 26, 2020
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां 38 साल के धोनी को जेएससीए के पिच पर ट्रैक्टर चलाते देखा गया जिसे पिच को रोल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वो इस दौरान पिच क्यूरेटर की मदद कर रहे थे. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले भी धोनी को जिम के अंदर देखा गया था.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी अपनी ट्रेनिंग 2 मार्च से दूसरे खिलाड़ियों के साथ शुरू करेंगे. वो यहां सीजन 13 की तैयारी में जुटे हैं. बता दें कि एमएस धोनी साल 2019 के वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम इंडिया से गायब हैं और उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए मैच नहीं खेला.
आईपीएल 2020 की शुरूआत चेन्नई और मुंबई के मैच से होगी जो 29 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)